Move to Jagran APP

Maulana Saad: शामली में मौलाना साद के फार्म हाउस पर दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम की Raid

Maulana Saad महामारी में लोगों की जान को खतरे में डालने तथा हत्या की साजिश में नामजद मौलाना साद के फार्म हाउस शामली के कांधला में दिल्ली पुलिस की टीम ने छापा मारा है।

By Dharmendra PandeyEdited By: Published: Thu, 23 Apr 2020 01:38 PM (IST)Updated: Fri, 24 Apr 2020 08:05 AM (IST)
Maulana Saad: शामली में मौलाना साद के फार्म हाउस पर दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम की Raid
Maulana Saad: शामली में मौलाना साद के फार्म हाउस पर दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम की Raid

शामली, जेएनएन। कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच में भी दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में तीन दिन की तब्लीगी जमात का बड़ा आयोजन कराने वाले मौलाना साद पर दिल्ली पुलिस की शिकंजा काफी कस गया है।तब्लीगी जमात के अमीर मौलाना साद की तलाश में दिल्ली क्राइम ब्रांच की शामली में आमद हुई। दो गाड़ियों में पीपीई किट से लैस होकर छह लोग मौलाना साद के कांधला स्थित फार्म हाउस पहुंचे। सहयोग के लिए कांधला एसओ कर्मवीर सिंह भी क्राइम ब्रांच के साथ रहे। पौने दो घंटे तक पुलिस ने फार्म हाउस का हर कोना तलाशा। इस दौरान न तो मौलाना साद मिले, न ही उनकी कोई जानकारी उनके करीबी नौकर दे पाए। जांच-पड़ताल के बाद टीम दिल्ली लौट गई।

loksabha election banner

दिल्ली स्थित निजामुद्दीन तब्लीगी मरकज में जलसे के दौरान काफी संख्या में जमाती जुटे थे। लॉकडाउन के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में जमातियों को कोरोना संक्रमित पाया गया। जमात के अमीर मौलाना साद समेत सात लोगों के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की। दिल्ली क्राइम ब्रांच मौलाना साद की तलाश कर रही है। गुरुवार दोपहर लगभग 12.40 बजे दिल्ली क्राइम ब्रांच के एसआइ योगराज सिंह अपने पांच अन्य साथियों के साथ दो गाड़ियों से थाना कांधला पहुंचे। यहां एसओ कर्मवीर सिंह व एलआइयू एसआइ पूर्ण सिंह से बातचीत के बाद वह उनके साथ सीधे मौलाना साद के फार्म हाउस पहुंचे।

दिल्ली क्राइम ब्रांच व कांधला पुलिस ने छोटी नहर वाले गेट से फार्म हाउस में प्रवेश किया। मीडियाकर्मियों को भी टीम अंदर साथ ले गई। वहां मौजूद नौकरों ने इसका विरोध करते हुए सभी मीडियाकर्मियों को बाहर निकाल दिया और फार्म हाउस के सभी गेट बंद कर दिए गए। फार्म हाउस पर मौजूद मौलाना के करीबी नौकर से क्राइम ब्रांच ने पौने दो घंटे पूछताछ की। इसके बाद क्राइम ब्रांच टीम फार्म हाउस से निकलकर कांधला थाने पहुंची। एसओ से बंद कमरे में बातचीत की। 3.30 बजे दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम लौट गई।

एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने कांधला पुलिस के साथ फार्म हाउस पर जांच-पड़ताल व नौकरों से पूछताछ की। मौलाना साद को भी तलाशा गया। नौकरों को न तो कोई नोटिस दिया गया है। न ही उनसे कुछ लिखवाकर लिया गया है।

मौलाना साद कभी-कभी आते हैं कांधला

मौलाना साद मूलरूप से कांधला के रहने वाले हैं। यहां उनका छोटी-बड़ी नहर पर 24 बीघे का फार्म हाउस है। इसकी देखरेख उनके तीन कारिंदे करते हैं। मौलाना साद कभी-कभी यहां आते हैं। उनके दो बेटों की भी यहां ससुराल है। 

ईडी ने मौलाना साद और मरकज से जुड़े कुछ लोगों से की पूछताछ

तबलीगी जमात से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस की जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मौलाना साद और मरकज से जुड़े कुछ लोगों से पूछताछ की। इसके साथ ही कुछ लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। मौलाना साद से पूछताछ से पहले ईडी की टीम समझना चाहती है कि कैसे मरकज को चलाया जाता था। ईडी अधिकारियों की ओर से जानने की कोशिश की जा रही है मरकज के पैसों की देखभाल कौन करता था। यह पैसे कहां से और कैसे आते हैं। क्या यह पैसे डोनेशन के जरिए आते हैं। पिछले हफ्ते ही ईडी ने मौलाना साद समेत मरकज से जुड़े कई लोगों पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.