Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shamli News: धर्मशाला में लेकर आया पत्नी, फिर आधी रात को छोड़कर फरार हो गया शिक्षक पति, किराया भी नहीं दिया

    By Anuj KumarEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Mon, 11 Sep 2023 10:48 AM (IST)

    Love Story Of Teacher Shamli News शिक्षक पति अपनी पत्नी को छोड़कर हुआ फरार। महिला ने लोगों के साथ अपनी पीड़ा सुनाई। तब एक युवक ने गढीपुख्ता निवासी एक ...और पढ़ें

    Hero Image
    Shamli News: शिक्षक पति पत्नी को छोड़कर फरार।

    संवाद सूत्र, गढीपुख्ता−शामली। कोर्ट में तलाक का वाद दायर होने के बावजूद शिक्षक पति से मिलने गढीपुख्ता पहुंची पत्नी को पति शामली की एक धर्मशाला में बिना किराया दिए छोडकर चंपत हो गया। पत्नी को रोते बिलखते देख आसपास के लोग मौके पर एकत्र हो गए। महिला की पीडा सुनकर लोगों ने शिक्षक को फोन किया जिसके बाद शिक्षक पति मौके पर पहुंचा तथा धर्मशाला का किराया अदा कर पत्नी को अपने साथ ले गया। यह मामला कस्बे में चर्चा का विषय बना हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जादौन का रहने वाला है  शिक्षक

    प्रदेश के जादौन निवासी एक युवक की करीब तीन साल पूर्व गढीपुख्ता के इंटर कालेज में शिक्षक के पद पर तैनाती हुई थी। उक्त युवक की शादी वर्ष 2009 में जादौन निवासी एक युवती से हुई थी जिनका आठ साल का एक पुत्र भी है। बताया जाता है कि दंपत्ति में किसी बात को लेकर आए दिन विवाद होने लगा था जिसके बाद हालात ऐसे पैदा हो गए कि दोनों ने जादौन की जिला कोर्ट में तलाक का वाद दायर कर दिया।

    ये भी पढ़ेंः UP School Closed: स्कूल बंद; मूसलाधार बारिश के अलर्ट से इन जनपदों में स्कूलों की छुट्टी, डीएम के आदेश जारी

    पत्नी को लेकर पहुंचा था शामली

    बताया जाता है कि वाद की सुनवाई के दौरान जज ने महिला को समझाते हुए कहा कि आपस में मिल बैठकर मामला सुलझा लें, यही सबसे बेहतर रास्ता है। शुक्रवार को महिला गढीपुख्ता स्थित कालेज में पति के पास पहुुंच गयी। कालेज की छुट्टी होने के बाद पति पत्नी को बाइक पर बैठकर शामली पहुंचा। दोनों ने एक ढाबे पर खाना भी खाया। इसके बाद रोडवेज स्टैंड के निकट स्थित एक धर्मशाला में दो दिन के लिए एक कमरा किराये पर ले लिया। शनिवार को भी दोनों साथ रहे।

    ये भी पढ़ेंः Weather Update News: UP में आज भारी बरसात का अलर्ट, बिजली गिरने के भी आसार, 24 घंटे बाद बदल जाएगा मौसम

    बिना बताए हुआ चंपत

    रविवार की सुबह शिक्षक पत्नी को बिना बताए व बिना धर्मशाला का किराये दिए मौके से चंपत हो गया। महिला ने पति की काफी खोजबीन की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला जिसके बाद महिला रोने बिलखने लगी। महिला को रोता देखकर आसपास के कुछ लोग मौके पर एकत्र हो गए।  बाद में शिक्षक मौके पर पहुंचा तथा बताया कि वह सहारनपुर में एक तेहरवीं में चला गया था। इसके बाद शिक्षक पत्नी को लेकर वहां से चला गया। 

    नाम जनता धर्मशाला, किराया 800 रुपये

    शामली। शहर के रोडवेज बस स्टैंड स्थित जनता धर्मशाला में नॉन एसी कमरा लेने वालों को 800 रुपये किराया देना पडता है, वहीं एसी युक्त कमरे का किराया 1100 रुपये दिन है। वहीं कुछ लोगों ने बताया कि इस धर्मशाला का निर्माण गरीब लोगों के ठहरने के लिए किया गया था लेकिन इसका किराया एक होटल के कमरे जितना अदा करना पडता है, वहीं एसी रुम युक्त कमरे का किराया 1100 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से लिया जाता है।