Move to Jagran APP

शामली में पटाखा फैक्ट्री में व‍िस्‍फोट, तीन महिलाओं समेत पांच की मौत Shamli News

शामली मार्ग पर फरमान फायर वर्कस पटाखा फैक्ट्री में शुक्रवार शाम को आग लग गई जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। दमकल विभाग टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने की कार्रवाई शुरु

By Taruna TayalEdited By: Published: Fri, 31 Jan 2020 05:33 PM (IST)Updated: Sat, 01 Feb 2020 01:30 PM (IST)
शामली में पटाखा फैक्ट्री में व‍िस्‍फोट, तीन महिलाओं समेत पांच की मौत Shamli News

शामली, जेएनएन। कस्बे के कांधला-शामली रोड पर शुक्रवार शाम हुए हादसे से हर किसी का दिल दहल गया। यहां एक लाइसेंसी पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से  तीन महिलाएं व दो पुरुषों की मौत हो गई। विस्फोट इतना भयावह था कि शवों के चिथड़े उड़ गए। पुलिस ने फायर कर्मियों की सहायता से शवों के अवशेष एकत्र कर पोस्टमार्टम को भेजे। 

loksabha election banner

अचानक हुआ विस्‍फोट

कस्बे के शामली रोड पर विनोद सैनी का पानी का प्लांट है। मोहल्ला रायजादगान निवासी फरमान व इरफान पुत्र इंतजार इस प्लाट में पटाखा फैक्ट्री संचालित कर रहे थे। शुक्रवार को फैक्ट्री में मोहल्ले की 35 वर्षीय निर्मला पत्नी श्यामलाल, 40 वर्षीय नरेशो पत्नी रामफल, 45 वर्षीय सरस्वती पत्नी वीरेंद्र, 46 वर्षीय फैक्ट्री मालिक इंतजार व 22 वर्षीय शैंकी पुत्र राजेंद्र निवासी इस्लामपुर घसौली पटाखे बना रहे थे। शाम 4.20 बजे फैक्ट्री में अचानक तेज धमाके के साथ विस्फोट हुआ। घटनास्थल से दस किमी दूर तक धमाके की आवाज व कंपन महसूस किया गया। मौके पर धुआं ही धुआं हो गया। फैक्ट्री में रखा एक गैस सिलेंडर भी आग लगने से फट गया। विस्फोट से फैक्ट्री की छत उड़ गई। टीन आसपास के खेतों व पेड़ों पर लटकी मिली। धमाके की लगातार आवाज से हजारों की तादाद में ग्रामीण फैक्ट्री के पास जाने का साहस नहीं जुटा पाए। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह, एसपी विनीत जयसवाल और रेडक्रास टीम मौके पर पहुंच गई। गौरतलब है कि कांधला में ही वर्ष-2006 में पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट से सात बच्चों की मौत हो गई थी।

पेड़ पर लटके मिले शवों के चिथड़े 

एक महिला का शव फैक्ट्री से लगभग पांच सौ मीटर दूर पड़ा था, जबकि अन्य शव खेतों में पड़े थे। शवों के कुछ अवशेष आसपास के खेत व पेड़ों पर लटके थे। फैक्ट्री से सात सौ मीटर तक फैक्ट्री का मलबा बिखरा पड़ा था।देर रात तक मलबे में तलाशे शव 

पूरी फैक्ट्री को जेसीबी से गिरा दिया गया है। जेसीबी की मदद से देर रात तक मलबा हटाकर शवों की तलाश की गई। हजारों लोगों की भीड़ काबू करने में पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी। 

हादसे की वजह स्पष्ट नहीं

फैक्ट्री में मालिक समेत पांच लोग मौजूद थे। इन सभी की मौत हो गई है। हादसे का कोई थी चश्मदीद नहीं है। इसलिए हादसे की वजह स्पष्ट नहीं हो पा रही है। फैक्ट्री मालिक के घर पर ताला लटका है।   

मुख्यमंत्री को कराया अवगत

मौके पर पहुंचे वरिष्ठ भाजपा नेता और एमएलसी वीरेंद्र ङ्क्षसह ने बताया कि मामले से सीएम योगी आदित्यनाथ को अवगत करा दिया गया है। सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहायता दिलाई जाएगी।

इनका कहना है... 

विस्फोट में पांच लोगों की मौत हुई है। मलबे को जेसीबी की मदद से अभी भी दिखवाया जा रहा है कि वहां पर शव और तो नही है। फैक्ट्री के मानक व हादसे की गहनता से जांच की जा रही है।  

- विनीत जायसवाल, एसपी शामली।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.