Move to Jagran APP

चाचा नेहरू को बच्चों ने खूब किया याद

जिलेभर में चाचा नेहरू का जन्मदिवस बाल दिवस के रूप में मनाते हुए विभिन्न शिक्षण संस्थानों में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

By JagranEdited By: Published: Thu, 14 Nov 2019 10:28 PM (IST)Updated: Thu, 14 Nov 2019 10:28 PM (IST)
चाचा नेहरू को बच्चों ने खूब किया याद

शामली, जेएनएन। जिलेभर में चाचा नेहरू का जन्मदिवस बाल दिवस के रूप में मनाते हुए विभिन्न शिक्षण संस्थानों में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस मौके पर स्कूलों में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। जिसमें छात्र-छात्राओं ने गीत गायन, वाद्य यंत्र, नृत्य और कविताएं प्रस्तुत की।

loksabha election banner

गुरूवार को शहर व आसपास क्षेत्रों की शिक्षण संस्थानों में पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिवस को बाल दिवस के रूप में मनाया गया। शहर के हिन्दू कन्या इंटर कालेज में कांग्रेसियों ने पहुंचकर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया, जिसका शुभारंभ पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा तथा प्रधानाचार्या दीपाली गर्ग ने संयुक्त रूप से पंडित नेहरू के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। इस मौके पर छात्राओं ने गीत, नाटिका, नृत्य तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। जिसमें छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान योगेश भारद्वाज, ओमबीर उपाध्याय, रेणुका, निशा, मनाली, संगीता, निशा गोयल, उदल सिंह, कुलदीप सिंह, संजीव पंवार आदि रहे। बीएसएम स्कूल में बाल दिवस पर एक दिवसीय एडवेंचर कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में अनेक खेलों द्वारा बच्चों ने खूब आंनद लिया। कैंप में हॉट एयर, बैलन नेट, बॉडीजोरिबिग, बाल जंपिग समेत विभिन्न खेल खिलाए गए। छोटे छोटे बच्चों ने नकली दीवार पर चढ़कर व टायर स्वींग के लिए अत्यंत उत्साहित रहे। स्कूल चेयरमैन सूर्यवीर सिंह ने बच्चों को चाचा नेहरू के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर मैनेजर छाया सिंह, प्रधानाचार्य राजकुमार धीमान आदि मौजूद रहे। रॉयल पब्लिक स्कूल में बाल दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। यहां छोटे बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया। इस दौरान मेधावी छात्र-छात्राओं ने अपनी दिनचर्या से प्रत्येक को रूबरू कराया। कैरियर काउंसलर्स डा. प्रेरणा डागर व अमित कुमार को आमंत्रित किया गया। उन्होंने वर्तमान समय में चल रही बच्चों की कैरियर संबंधी समस्याओं को सुलझाने के लिए सुझाव देकर छात्रों का मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर डा. प्रेरणा डागर, प्रधानाचार्य निर्मला मलिक आदि मौजूद रहे। रॉक गोल्ड एकेडमी में बाल दिवस व श्री गुरूनानक देव जी का अवतरण दिवस मनाया गया। इस उपलक्ष में बच्चों ने विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए। चेयरमैन सुनील गोयल ने बच्चों को जन्मदिवस पर शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर वाइस चेयरमैन शिखर गोयल प्रधानाचार्य दीप्ति जैन आदि मौजूद रहे। इकरा पब्लिक स्कूल में बाल दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व विधायक राजेश्वर बंसल, ओबीसी बैंक मैनेजर विजय सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीत, नाटिका तथा चाचा नेहरू के जीवन चरित्र पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस दौरान मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। श्री सत्यनारायण शिशु मंदिर, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर व एसएन इंटर कालेज में भी बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया। उधर, मानव अधिकार संगठन द्वारा शहर के दुर्गा प्रसाद पब्लिक स्कूल में बाल दिवस के अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन संरक्षक गिरधारी लाल नारंग, अध्यक्ष डा. राजेंद्र गोयल, प्रधानाचार्य कुलदीप वशिष्ठ ने मां सरस्वती तथा चाचा नेहरू के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। इस दौरान सभी बच्चों द्वारा सुंदर चित्रकला बनाई गई। बच्चों को संस्था की ओर से पुरस्कृत किया। डा. राजेंद्र गोयल ने पंडित जवाहरलाल नेहरू के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। अखिल गोयल, रवि संगल, मनोज मित्तल, रामकुमार वर्मा, रोहित मलिक, वीरेंद्र खेड़ी, वरुण संगल, पवन गोयल, शशि गोयल, सरोज तोमर आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.