Move to Jagran APP

रथयात्रा महोत्सव में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

जलालाबाद अतिशय क्षेत्र जलालाबाद में रविवार को जैन रथयात्रा महोत्सव का आयोजन किया गया। इसमें उ

By JagranEdited By: Published: Sun, 24 Mar 2019 11:19 PM (IST)Updated: Sun, 24 Mar 2019 11:19 PM (IST)
रथयात्रा महोत्सव में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब
रथयात्रा महोत्सव में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

जलालाबाद: अतिशय क्षेत्र जलालाबाद में रविवार को जैन रथयात्रा महोत्सव का आयोजन किया गया। इसमें उत्तर भारत के कोने-कोने पहुंचे श्रद्धालुओं ने रथयात्रा महोत्सव में भाग लिया। सुंदर झांकियों, भजनों की प्रस्तुति से अंहिसा परमो धर्म संदेश दिया। इस मौके पर कूपन के जरिए भगवान के रथ पर विराजमान होने का सौभाग्य श्रद्धालुओं को मिला। हिदू-मुस्लिमों ने श्रद्धालुओं को जगह-जगह मीठा शरबत पिला सांप्रदायिक सौहार्द मिसाल पेश की।

loksabha election banner

रविवार में विराट वार्षिक रथ यात्रा महोत्सव का शुभारंभ भगवान पा‌र्श्वनाथ के प्रक्षाल पूजन व शांतिधारा, ध्वजारोहण, मंगलाचरण, दीप प्रज्वलन से किया गया। मुख्य अतिथि बतौर नगर पंचायत अध्यक्ष चौधरी अब्दुल गफ्फार, समाजसेवी श्याम बाबू खान, इमत्याज अली खान, सभासद अजीम बेग, डिप्टी कलक्टर राजेश जैन, अधिशासी अभियता आरके जैन रहे। जैन मुनि सौरभ सागर महाराज ने श्रद्धालुओं का समझाया कि प्राचीन जैन मंदिर में भगवान पा‌र्श्वनाथ की मात्र तीन ईच की प्रतिमा का चमत्कार अनन्त है। मानव सेवा ईश्वर सेवा तुल्य है। दीन-दुखियों की सेवा में भगवान के दर्शन होते है। आपसी सौहार्द प्रंशसा करते कस्बावासियो के लिए मंगल कामना की। मंदिर से जिन बिंब तीर्थकर महावीर भगवान की प्रतिमा को रथ पर विराजमान कर रथ यात्रा मंदिर से मोती बाजार, कुरैशियान चौक,बंबा चौक, कटहरा बाजार, नीलगरान चौक, मोतीबाजार से मंदिर पहुंची। बैंडबाजे, संदेश देती झांकिया, श्रीजी के रथ सामने नाचते गाते श्रद्धालु आकर्षण केंद्र रहे। बंबा चौंक पर समाजसेवी नवाब शहजाद मिया, समीर सिददकी, जैनुल आबुदीन, मौ. अली, अबदुल सत्तार, व मोती बाजार में राजेन्द्र भगत,राजकुमार कंसल,संदीप सैनी,शैंकी शर्मा,हरिओम उपाध्याय ने मीठा शरबत श्रदधालुओं को पिलाया। मंदिर में जिनबिब तीर्थकर भगवान महावीर की प्रतिमा विराजमान कर आरती कर समापन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सतेन्द्र जैन, सुशील जैन, ऋषभ जैन, सभासद राजेश सैनी, श्रीकांत, ओमप्रकाश सैनी, तिलक कोरी, तरण जैन, प्रदीप जैन, पं सन्त जैन,सचिन जैन, राहुल जैन,राकेश जैन,जेके जैन रहें।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.