Move to Jagran APP

हड़ताल : आवाज बुलंद, काम बंद

केंद्रीय कर्मचारी संगठनों की हड़ताल लगातार दूसरे दिन भी रही।

By JagranEdited By: Published: Thu, 10 Jan 2019 09:13 AM (IST)Updated: Thu, 10 Jan 2019 09:13 AM (IST)
हड़ताल : आवाज बुलंद, काम बंद
हड़ताल : आवाज बुलंद, काम बंद

शाहजहांपुर : केंद्रीय कर्मचारी संगठनों की हड़ताल लगातार दूसरे दिन भी रही। बैंक, विद्युत, डाकघर समेत विभिन्न कर्मचारी संगठन केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध कर रहे है। कर्मचारियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर राष्ट्रपति व राज्यपाल को संबोधित मांग पत्र अधिकारियों के माध्यम से भेजे है। केंद्रीय व राज्य कर्मचारियों के हड़ताल पर रहने से काम-काज भी काफी असर पड़ा। हड़ताल की वजह से बैंक, डाकघर, विद्युत विभाग में उपभोक्ता परेशान रहे। दवा प्रतिनिधियों ने दूसरे दिन भी जुलूस निकालकर मांगों का जल्द निस्तारण कराने की मांग की है। --------

loksabha election banner

ऑल इंडिया पोस्टल इंपलाइज यूनियन पोस्टमैन एंड ग्रुप डी से जुड़े कर्मचारियों ने दूसरे दिन भी विरोध प्रदर्शन जारी रखा। प्रधान डाकघर पर एकत्र होकर नारेबाजी की। संगठन के राघवेंद्र प्रताप ¨सह ने कहा कि नई पेंशन स्कीम कर्मचारियों के हित में नहीं है। इसे खत्म कर पुरानी पेंशन को बहाल किया जाये। उन्होंने कहा कि संगठन अब आर-पार की लड़ाई के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस मौके पर अध्यक्ष मोहम्मद शाहिद सिद्दीकी, रामभरत, सुरेंद्र कुमार, विष्णु दत्त, राकेश कुमार सक्सेना, राधेश्याम, श्रीकृष्ण, दिलीप दीक्षित, अजय यादव, जितेंद्र ¨सह, फकीरे लाल आदि मौजूद रहे। -------

विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले कार्य बहिष्कार कर अधीक्षण अभियंता कार्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन किया गया। समिति ने बिजली निगमो का एकीकरण कर उप्र राज्य विद्युत परिषद का पुर्नगठन, इलेक्ट्रिसिटी अमेंडमेंट बिल 2018 को वापस लिया जाये एवं आगरा, ग्रेटर नोएडा का निजीकरण निरस्त किया जाये। सरकारी क्षेत्र के ताप बिजली घरों का नवीनीकरण एवं उच्चीकरण किया जाये। बिजली कर्मचारियों की वेतन विसंगतियों का द्विपक्षीय वार्ता द्वारा तत्काल निराकरण किया जाये। विरोध में राज्य विद्युत परिषद अभियंता संघ, हाइड्रो इलेक्ट्रिक इंपलाइज यूनियन आदि शामिल रही। इस मौके पर अधिशासी अभियंता आरबी यादव, एके श्रीवास्तव, राजकुमार, प्रशांत गुप्ता, सतीश जयसवाल, अनिल पांडेय, वीके त्रिवेदी, राकेश, अजय, राहुल श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे। -------

उप्र राज्य कर्मचारी महासंघ की हड़ताल दूसरे दिन भी खिरनीबाग स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के खेल मैदान में हुई। जिसमे पंचायतीराज विभाग ग्रामीण सफाई कर्मचारी, शिक्षक, ग्राम रोजगार सेवक, पीआरपी जवान, आशा बहुएं, संगिनी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, रसोइया, स्वास्थ्य विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, लोक निर्माण, पशुपालन विभाग आदि शामिल हुए। संघ के जिलाध्यक्ष उमेश कुमार भारती ने का कि कर्मचारी बहुत परेशान है। संघ बार-बार पुरानी पेंशन सहित तमाम मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन कर रहा है लेकिन मांगों का निस्तारण नहीं किया जा रहा है। इस मौके पर जिला महामंत्री रामकुमार, नरवीर ¨सह वर्मा, पदमा रस्तोगी, अनुज कुमार, मनोज कुमार, वीरपाल, प्रिया भारती आदि मौजूद रहे। -------

उप्र राज्य कर्मचारी महासंघ ने लोक निर्माण विभाग परिसर में धरना प्रदर्शन किया। मिनिस्ट्रील एसोसिएशन, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संगठन के कर्मचारी भी धरना प्रदर्शन में शामिल हुए। मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता एवं जिलामंत्री रईस ने कहा कि पुरानी पेंशन के लिए सभी कर्मचारी एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन कर रहे है इस लिए इसमे कामयाबी भी निश्चित मिलेगी। केके सक्सेना, मधुबाला सक्सेना, रंजीत ¨सह, विजेंद्र विक्रम ¨सह, श्रीराम, मिथिलेश कुमार, सविता चौरसिया, अरुणा, आशीष कुमार, रामबहादुर सक्सेना, राम¨सह आदि मौजूद रहे। ---------

मेडिकल एंड सेल्स रिप्रजेंटेटिव एसोसिएशन के सदस्यों ने बाइक रैली निकालकर सरकार की नीतियों का विरोध किया। बाइक रैली लाल इमली चौराहा, घंटाघर, बहादुरगंज, सदर बाजार होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। प्रदर्शनकारियों ने मांग करते हुए कहा कि दवा उद्योग में सभी दवाओ व दवा उपकरण पर शून्य प्रतिशत जीएसटी होनी चाहिए। न्यूनतम वेतन कानून में संशोधन करते हुए इसे सबसे लिए लागू किया जाए। इस मौके पर सीएल तिवारी, अक्षय सास्वत, रोहित वर्मा, विकास, सत्यम, पंकज, मोहम्मद हसन, दलजीत, विनय तिवारी, अंशुल अग्रवाल, मोहम्मद आरिफ, विवेक ¨सह, मोहित गुप्ता आदि मौजूद रहे। --------

ड्राइवर यूनियन ने बढ़ती पेट्रोल, डीजल की कीमत, बीमा प्रीमियम को टूल शुल्क में वृद्धि में वार्षिक वृद्धि करों में वृद्धि बढ़ती महंगाई आदि का विरोध किया। यूनियन के पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति व राज्यपाल को भेजे गए मांग पत्र में कहा कि परिवहन मजदूर विशेष रूप से गैर संगठित परिवहन मजदूरों के पास कोई सामाजिक सुरक्षा नहीं है। इस मौके पर अध्यक्ष पवन कुमार शर्मा, वसीम, अनिल मिश्र, कुलदीप, राहुल, दुर्गेश शुक्ला, सोनू दीक्षित, मुकेश, महफूज अली, नासिर, रमेश चंद्र मौर्य, राकेश कुमार आदि मौजूद रहे। ---------

महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ ने केंद्रीय श्रमिक संगठनों के आवाहन पर दो दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कहा कि बकाया मानदेय जल्द कराया जाये। इसके अलावा बीमा प्रमाण पत्र भी कार्यकर्ताओं ने जल्द उपलब्ध कराने की मांग की है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष पदमा रस्तोगी, विश्वमोहन भारद्वाज, उमेश भारती, रामकुमार, माधुरी, गायत्री, सरोज, कमला यादव आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.