Shahjahanpur : धार्मिक यात्रा पर जा रहे तमिलनाडु के युवक की ट्रेन से गिरकर मौत, चेनपुलिंग कर रुकवाई गई ट्रेन

Shahjahanpur तमिलनाडु के कोयंबटूर जिले के रेसकोर्स क्षेत्र निवासी वीरमणि अय्यर 10 दिन पहले स्वजन के साथ धार्मिक यात्रा करने निकले थे। सबसे पहले मथुरा जाने के बाद वहां सें काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस से आगरा होते हुए बनारस जा रहे थे।