Move to Jagran APP

25 फीसद बढ़ा विद्युत भार, 15 फीसद घट रहा तेल

सर्दी के सितम से आम आदमी ही नहीं, बिजली भी बदहाल है।

By JagranEdited By: Published: Fri, 11 Jan 2019 03:14 AM (IST)Updated: Fri, 11 Jan 2019 03:14 AM (IST)
25 फीसद बढ़ा विद्युत भार, 15 फीसद घट रहा तेल

शाहजहांपुर : सर्दी के सितम से आम आदमी ही नहीं, बिजली भी बदहाल है। उपभोग बढ़ने के साथ ही ठंड से ट्रांसफार्मर का तेल भी घटने लगा है। नमी से गीली होकर पेड़ की डालियां तारों को जला रही है। फ्यूज उड़ने, जम्पर जलने की घटनाएं भी तेजी से बढ़ रही है। रात में कोहरे के कारण फाल्ट अटेंड करना भी मुश्किल हो रहा है।

loksabha election banner

----------------------

हीटर, ब्लोअर से 25 फीसद भार बढ़ा

सर्दी से बचाव को हीटर, ब्लोअर रिवर्स एसी चलाने का चलन तेजी से बढ़ रहा है। इससे जिले में करीब 25 फीसद विद्युत उपभोग बढ़ गया है। नतीजतन 50 मिलियन के सापेक्ष करीब 65 मिलियन यूनिट बिजली की खपत हो रही है।

------------------

इंसेट

तापमान गिरने से कम हो रहा ट्रांसफार्मर का तेल

सर्दी के कारण ट्रांसफार्मर में भरे तेल का आयतन कम हो रहा है। दरअसल ट्रांसफार्मर के तेल के लिए 42 से 45 डिग्री सेल्सियस का तापमान चाहिए। लेकिन सर्दी की वजह से तापमान गिरकर 30 से 35 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच रहा है। इससे तेल के आयतन में करीब 10 घनमीटर की कमी दर्ज हो रही है। आयतन पूरा करने के लिए ट्रांसफार्मर में अतिरिक्त तेल भरना पड़ रहा है। पूरे सीजन में जनपद को करीब 2000 लीटर अतिरिक्त तेल की जरूरत पड़ेगी।

------------------------

इंसेट

39 बिजलीघरों से 3.50 लाख घर को आपूर्ति

सौभाग्य योजना में 1.31 लाख नए कनेक्शन बढ़ जाने से जनपद में करीब साढ़े तीन लाख उपभोक्ता हो गए हैं। इन उपभोक्ताओं को 112 फीडरों से बिजली आपूर्ति की जाती है। गर्मी के दिनों में जिले में 75 मिलियन बिजली की खपत हो रही थी, जो सामान्य दिनों में घटकर 50 मिलियन पर आ गई। सर्दी के कारण 65 मिलियन यूनिट बिजली की खपत हो रही है।

------------------------

इंसेट

सर्दी में बिजली से रहे सावधान, एक्सईएन ने दिए टिप्स

सर्दी के दिनों में नमी के कारण बिजली लोगों के खतरा बन सकती है। अधिशासी अभियंता आरबी यादव ने इस बावत उपभोक्ताओं को बचाव के टिप्स दिए है। उन्होंने समय से विद्युत बकाया भी अदा करने का आह्वान किया है।

-----------------

एक्सईएन के टिप्स

- सर्दी में नमी बढ़ जाती है। इसलिए नंगे पैर न तो तार छुएं और न ही खंभों में जानवर न बांधे।

- फाल्ट आने पर क्षेत्रीय बिजलीघर या टोल फ्री नंबर 1912 पर शिकायत दर्ज कराएं।

- अनावश्यक हीटर, ब्लोअर न जलाएं। घर से बाहर जाने पर सभी स्विच जरूर बंद कर दें।

- बिजली प्रवाहित होने की कोशिश करती है, तार लूज होने पर स्पार्किंग हो जाती, इससे आग लग सकती है।

- सर्दी में धातुएं सिकुड़ती हैं। स्विच में लगे धातु के पेंच ढीले पड़ जाते। इलेक्ट्रिशियन से स्विच चेक करा लें।

- एलईडी बल्ब का ही प्रयोग करें। समय से विद्युत बिल अदा करें। टूटे तार देख तुरत ठीक कराएं।

---------------------------------

फैक्ट फाइल

- 1.31 लाख सौभाग्य व 2.15 लाख सामान्य विद्युत उपभोक्ता है जिले में।

- 75 मिलियिन यूनिट प्रतिमाह बिजली खर्च होती है गर्मियों में।

- 50 मिलियन यूनिट बिजली की खपत सामान्य दिनों में। सर्दी में 65 मिलियन का उपभोग।

- 38 करोड़ के सापेक्ष प्रतिमाह 32 करोड़ राजस्व की होती है प्राप्ति।

- 42 से 45 डिग्री सेल्सियस तक तापमान ट्रांसफार्मर के तेल

- 30- 35 डिग्री सेल्सियस पर तापमान हो जाता सर्दी में 10 घनमीटर घट जाता तेल का आयतन


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.