शाहजहांपुर, जागरण संवाददाता: दिल्ली से नेपाल अपने घर जा रही महिला ने चलती बस में उलटी कर दी। हालत बिगड़ती देख स्वजन ने बस को रुकवा लिया। इस बीच महिला अचानक गायब हो गई। स्वजन ने उसके अपहरण होने की सूचना पुलिस को दी जिससे खलबली मच गई। देर रात पुलिस ने बरेली में महिला को उसके प्रेमी के साथ बरामद कर लिया।

नेपाल के प्युठान जिले के बरौला थाना क्षेत्र निवासी महिला करीब तीन माह से अपने माता-पिता के साथ दिल्ली में रह रही है। शुक्रवार देर रात वह बस से वापस नेपाल जा रही थी। खुटार के तिकोनिया चौराहा पहुंचने पर उसने बस में उल्टी करना शुरू कर दिया। हालत बिगड़ने पर स्वजन ने बस को रुकवा लिया। वहां से महिला अचानक गायब हो गई।

स्वजन ने पुलिस को अपहरण होने की दी सूचना

स्वजन ने पुलिस को उसके अपहरण की सूचना दी। जिसके बाद तिकोनिया पर लगे सीसीटीवी फुटेज देखे गए तो महिला इको कार में बैठकर पूरनपुर मार्ग पर जाते दिखाई दी। जिसके बाद पीलीभीत व बरेली पुलिस को भी अलर्ट कर दिया गया।

प्रेमी के साथ भागी थी महिला

शुक्रवार रात करीब 12 बजे पुलिस ने बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र में महिला को कार सवार दो युवकों के साथ बरामद कर लिया। जिसके बाद खुटार थाने लाकर पूछताछ की गई तो पता चला कि महिला का दिल्ली के ओखला फेज वन निवासी युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा है। महिला की डेढ़ साल पहले ही शादी हुई थी। एसओ ओमप्रकाश ने बताया कि महिला अपने प्रेमी के साथ भागी थी। उसके स्वजन ने इस मामले में कार्रवाई कराने से इन्कार कर दिया है।

Edited By: MOHAMMAD AQIB KHAN