Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shahjahanpur: सहेली ने 11वीं की छात्रा का प्रेमी और उसके दोस्‍त से कराया सामूह‍िक दुष्‍कर्म, FIR दर्ज

    By Jagran NewsEdited By: Vinay Saxena
    Updated: Tue, 19 Sep 2023 09:05 PM (IST)

    यूपी के शाहजहांपुर में 11वीं की छात्रा के साथ घिनौना षड्यंत्र रचा गया। दोस्‍ती के बहाने सहेली ने छात्रा की अपने प्रेमी व उसके दोस्त से दोस्‍ती कराई। इ ...और पढ़ें

    Hero Image
    11वीं की छात्रा से दुष्‍कर्म की वारदात।- सांकेति‍क तस्‍वीर

    शाहजहांपुर, जागरण संवाददाता। शहर से सटे एक मोहल्ले की किशोरी को समुदाय व‍िशेष के युवक ने महिला मित्र की मदद से फंसाकर कई बार सामूहिक दुष्कर्म किया। यौन उत्पीड़न से परेशान किशोरी रविवार शाम घर से चली गई। बरेली मोड़ के पास पुलिस ने गुमसुम अवस्था मे किशोरी को देख स्वजन तक पहुंचाया। बेटी की आपबीती सुनने के बाद पिता ने सोमवार आधी रात के करीब प्राथमिकी दर्ज कराई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना थाना रोजा क्षेत्र की है। नगर निगम क्षेत्र में आने वाले थाना रोजा क्षेत्र में रहने वाली समुदाय व‍िशेष की महिला का मोहल्ले के ही निवासी तनवीर से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस महिला ने मोहल्ले में ही कुछ दूर रहने वाली अनुसूचित जाति की किशोरी को बहला फुसलाकर जाल में फंसा लिया। प्रेमी से दुष्कर्म कराने के बाद उदियापुर निवासी दिलबाग से भी जबरन दुष्कर्म कराती थी।

    बरेली मोड़ के पास पुल‍िसकर्मि‍यों को म‍िली छात्रा

    लगातार सामूहिक दुष्कर्म से परेशान किशोरी रविवार शाम घर ने निकल गई। अनहोनी से पूर्व ही किशोरी को बरेली मोड़ के पास पिकेट ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मियों ने देख लिया। पूछताछ में किशोरी भावुक हो गई। उसकी दयनीय दशा देख पुलिस कर्मियों ने स्वजनों तक पहुंचाया। बेटी के साथ हुए अत्यचार व यौन उत्पीड़न की व्यथा सुन पिता की ओर से सोमवार देर रात जबरन सामूहिक दुष्कर्म का केस दर्ज कराया गया है।

    पुल‍िस ने क्‍या कहा? 

    एफआईआर में महिला व उसके प्रेमी तनवीर व दिलबाग का नाम शामिल है। रोजग थाना प्रभारी निरीक्षक अमित पांडेय ने बताया किशोरी के पिता की ओर से दिए गए प्रार्थना पत्र पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पीड़ित किशोरी कक्षा 11 की छात्रा है। दुष्कर्म की धारा के साथ पॉस्को व एससी एसटी एक्ट के तहत भी केस दर्ज क‍िया गया है।