जेएनएन, शाहजहांपुर : बहन के घर जा रहे बाइक सवार युवक को ट्रैक्टर-ट्रॉली ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
खुटार थाना क्षेत्र के गांव हंषपुर निवासी 35 वर्षीय धर्मेंद्र मंगलवार शाम को पुवायां क्षेत्र के हरदुआ गांव अपनी बहन के घर जा रहे थे। देर शाम क्षेत्र के ही नारायणपुर गांव के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे धर्मेंद्र की मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर चालक फरार हो गया। राहगीरों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। धर्मेंद्र के तीन बच्चे बेटी पल्लवी, बेटा सोनू व छोटू है।
----
पिता रामकिशोर की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपित चालक को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
जसवीर सिंह, प्रभारी निरीक्षक पुवायां
Posted By: Jagran
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप