दो दिन में 34 मिमी बारिश, आज से छटेंगे बादल

ठंड के बीच आसमान में छाए बादल रात भर बरसे। इससे रविवार को बारिश का आंकड़ा 18 मिमी पर पहुंच गया। मौसम विज्ञानियों ने दो दिन के भीतर 34 मिमी बारिश को रिकार्ड किया गया है। बारिश से दलहनी तिलहनी समेत सब्जियों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। कुछ क्षेत्रों में ओलावृष्टि से गेहूं की फसल भी प्रभावित हुई है