Move to Jagran APP

शाहजहांपुर में बाढ़ हुई विकराल, गांव घिरे, सड़कें कटी, एक युवक बहा

बांधों से पानी छोड़े जाने से खतरे के निशान के ऊपर बह रही गंगा रामगंगा तथा गर्रा नदी ने बाढ़ से तबाही मचानी शुरू कर दी है। तीनों नदियों से तिलहर कलान तथा सदर तहसील के करीब 350 गांव सैलाब से घिर गए है। दो दर्जन सड़के जलमग्न हो गई है। 50 से अधिक संपर्क मार्ग जलमग्न होने के साथ कट गए है

By JagranEdited By: Published: Sun, 24 Oct 2021 01:32 AM (IST)Updated: Sun, 24 Oct 2021 01:32 AM (IST)
शाहजहांपुर में बाढ़ हुई विकराल, गांव घिरे, सड़कें कटी, एक युवक बहा
शाहजहांपुर में बाढ़ हुई विकराल, गांव घिरे, सड़कें कटी, एक युवक बहा

जेएनएन, शाहजहांपुर : बांधों से पानी छोड़े जाने से खतरे के निशान के ऊपर बह रही गंगा, रामगंगा तथा गर्रा नदी ने बाढ़ से तबाही मचानी शुरू कर दी है। तीनों नदियों से तिलहर, कलान तथा सदर तहसील के करीब 350 गांव सैलाब से घिर गए है। दो दर्जन सड़के जलमग्न हो गई है। 50 से अधिक संपर्क मार्ग जलमग्न होने के साथ कट गए है।

loksabha election banner

सबसे ज्यादा तिलहर तहसील की स्थित है। यहां राज्य आपदा मोचक बल (एसडीआरएफ) ने मोर्चा संभाल लिया है। यूनिट ने राजस्व विभाग की मदद से यहां बाढ़ में फंसे 45 लोगों को मोटरमोट व नाव से रेस्क्यू किया। बाढ़ की भयावह स्थिति देख सांसद अरुण सागर, डीएम इंद्र विक्रम सिंह, एसपी एस आनंद ने तिलहर कलान क्षेत्र का निरीक्षण किया। जैतीपुर में बाढ़ में घर डूब गया और स्कूलों व अस्पतालों में जलभराव हो गया। बाढ़ से जानवर निकाल रहा युवक बहा

गढि़या रंगीन थाना क्षेत्र के गांव निजामपुर नगरिया निवासी रामाधार का 17 वर्षीय बेटा अनुज रामगंगा की बाढ में बह गया। पुलिस भी गोताखोर के साथ पहुंची लेकिन कोई अता पता नहीं चला। परिवार में कोहराम मचा हुआ है। घटना शनिवार शाम करीब चार बजे की है। गंगा से मिली रामगंगा, कलान क्षेत्र जलमग्न

संसू मिर्जापुर : खतरे के ऊपर बह रही गंगा व रामगंगा एक हो गई है। दोनों की धार बिछियाचट्टी तक में मिल गई है। पूरा क्षेत्र जलमग्न है। क्षेत्र के सभी प्रमुख व सपंर्क मार्ग जलमग्न है। बाढ़ से जलमग्न व कटी सड़कें

- जैतीपुर क्षेत्र में निजामपुर नगरिया से केसी नगला संपर्क मार्ग कटा

- रामपुर गांव से हजरतपुर जाने वाले मार्ग पर करीब दो फीट ऊंचा पानी

- अमरेडी के पास सड़क पर तथा रुद्रपुर गांव के पास डेढ़ फीट पानी

- सुल्तानपुर भट्टे के पास संपर्क मार्ग कटा, जैतीपुर से गढि़या रंगीन क्षेत्र अलग

- खुदागंज- निगोही मार्ग जलमग्न आवागमन बंद

- नवादा दरोबस्त से होशीपुर बीसलपुर मार्ग की पुलिया बही

- तीन जिलों को जोड़ने वाला मार्ग भी जलमग्न

- बरेली के फतेहगंज से नवादा मोड़ होते हुए बदायूं को जाने वाला मार्ग भी जलमग्न

- मिर्जापुर क्षेत्र में जलालाबाद- समसाबाद मार्ग पर करीब दो फीट पानी बह रहा।

- मिर्जापुर क्षेत्र में मझारा से चपरा संपर्क मार्ग कटा, रोड पर चार फीट पानी।

- मिजापुर जलालबाद रोड से बीघापुर संपर्क मार्ग पर करीब दस फीट पानी । बांधों से छोड़े गए पानी से प्रभावित गांव

- रामगंगा की बाढ़ से प्रभावित गांव

: तिलहर तहसील - रामनगर, केसी नगला, खूबपुर, अचितपुर, धुबला करीमनगर, घसाकल्याणपुर, रामपुर, अमरेडी, नगला देहात माली, अंतू गौटिया, जगतियापुर, सरसवा लोहर गढ़ी मरेना बस्ती नगला डभौरा रुदपुर अजमाबाद पिरी मावड छेदा पट्टी, नाउट, पहाड़पुर, सीमरा, गौटिया, शिवराजपुर, कन्हानी, दना गौटिया, मदरुआ, सुल्तानपुर, हिम्मतपुर, वंडिया कला, नगरिया, बंडिया खुर्द, मानपुर आदि।

कलान तहसील : गहवरिया उर्फ कुंडरी के चारो पानी, गहवरा, सोंध, कील्हापुर, कुनियाशाहर नजीरपुर, टेडा हरिहरपुर, पहरुआ, मौजमपुर, नवादा, अजरी निजामपुर, बीघापुर सिठौली मुख्य रूप से प्रभावित बहगुल नदी से प्रभावित गाव:

सुरजुपुर, गौहावर, जगत, कुलुआबोझ, वमिहाना, सलेमपुर, पहरा, अमईपुर, बिलगरी, कटहा, वकैनिया, शंकरपुर अर्सिया आदि। गर्रा नदी से प्रभावित गांव व शहर के मुहल्ले

शहरी क्षेत्र : सुभाष नगर, ककरा में गर्रा नदी, लोदीपुर, ख्वाजा फिरोज, हनुमतधाम, छोटी बिसरात में खन्नौत नदी का पानी पहुंचा।

- ददरौल ब्लाक : पिगरी पिगरा, धन्योरा, बख्तियापुर गौटिया, कोहनी, राईखेड़ा, गोबरसंडा, उलहैतापुर, धन्योरा, भरगवां, गौटिया आदि गांव घिरे

- तिलहर क्षेत्र: जिकरीपुर बाढ़ से घिरा। बरहा मोहब्बतपुर,अजमाबाद, चितीबोझी, घनश्यामपुर, बिहारीपुर, रटा गांव के अंदर तक सैलाब पहुंचा।

खुदागंज क्षेत्र में होशीपुर, कुआडांडा, रामेश्वर गंज गौटिया आदि। प्रशासन की ओर से बाढ़ बचाव को किए गए प्रबंध

- तिलहर क्षेत्र : 4 नाव 1 मोटरबोट व एसडीआरफ यूनिट

- कलान : 4 नाव

- जलालाबाद : 2 नाव

- 69 बाढ़ चौकियां, 26 बाढ़ शिविरों में राशन, उपचार समेत राहत के सभी प्रबंध


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.