Move to Jagran APP

सड़क पर न दौड़ें बेधड़क

सर्दी शुरू हो गई है। कुछ ही दिनों में कोहरे की चादर छाने लगेगी।

By JagranEdited By: Published: Fri, 02 Nov 2018 04:38 AM (IST)Updated: Fri, 02 Nov 2018 04:38 AM (IST)
सड़क पर न दौड़ें बेधड़क
सड़क पर न दौड़ें बेधड़क

शाहजहांपुर :

loksabha election banner

सर्दी शुरू हो गई है। कुछ ही दिनों में कोहरे की चादर छाने लगेगी। ऐसे में यातायात नियमों की अनदेखी खतरे से खाली नहीं। क्योंकि सावधानी हटी और दुर्घटना घटी। हालांकि सड़कों किनारे अक्सर हम इस तरह की चेतावनी देते बोर्ड देखते हैं, लेकिन उनकी अनदेखी करते हैं। कई बार वाहन की गति पर न हमारा कंट्रोल रहता है और न ही हम यातायात नियमों का पालन करते हैं। नतीजा सड़क हादसे के रूप में सामने आता है। तमाम लोग अपनी ¨जदगी गवां देते हैं, जबकि कई अपंग होकर जीवन भर दूसरों पर आश्रित हो जाते हैं। शायद ही कोई दिन ऐसा बीतता हो जब जिले में सड़क हादसे न हो होते हों, जिनमें से 60 फीसद लापरवाही के कारण होते हैं, पर हम सबक नहीं लेते हैं।

-----------

जर्जर वाहनों पर नहीं रोक

ऐसे वाहन तमाम वाहन सड़कों पर दौड़ रहे हैं जिनकी उम्र पूरी हो चुकी है। जब कहीं कोई हादसा होता है तो अधिकारियों की नींद टूटती है। चे¨कग अभियान चलाये जाते हैं, लेकिन कुछ दिन बाद सब शांत हो जाते हैं। पुलिस व परिवहन विभाग इन पर कोई ध्यान नहीं दे रहे।

---------

खराब सड़कें भी बन रहीं वजह

हादसों की वजह खराब सड़कें भी हैं। अगर जिले की बात करें तो यहां सबसे ज्यादा हादसे दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर होते हैं। निर्माणाधीन नेशनल हाईवे पर कब कहां गड्ढा आ आए, कब डायवर्जन मिल जाए वाहन चालक को पता नहीं रहता और वह हादसा कर बैठता है।

-----------

ये हैं मुख्य कारण

- तेज रफ्तार और चालक के नशे में होने के कारण भी होते हैं हादसे

- वाहनों की रफ्तार पर अंकुश लगाने के लिए स्पीडोमीटर का नहीं होता प्रयोग

- नशे की जांच करने के लिए ब्रीथ एनलाइजर भी कभी-कभी निकलते है।

- ओवरलोडेड वाहनों पर पुलिस नहीं लगा रही है किसी तरह का अंकुश

-------------

इनसे भी हो रहे हादसे

- नेशनल व स्टेट हाईवे पर क्षमता से अधिक सवारी व माल लदे वाहन गुजरते हैं

- रात में अक्सर ट्रक व ट्रैक्टर-ट्राली चालक वाहनों को सड़क के किनारे खड़ा कर देते हैं।

- रिफ्लेक्टर न होने, बैक लाइट न जलाने के कारण वाहन नजर नहीं आते और हादसा होता है।

- तेज गति में वाहन चलाते हुए बिना इंडीकेटर दिये अचानक टर्न लेने से भी कई दुर्घटनाएं होती हैं। -------------

सड़क हादसों के आंकड़ें

वर्ष हादसे मौत घायल

2018 में अब तक 545 281 372

2017 604 344 459

2016 599 319 448

2015 488 271 375

-----------

वर्जन :

फोटो 1 एसएचएन : 4

यातायात माह के दौरान न सिर्फ वाहन चालकों को जागरूक किया जाएगा। बल्कि यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों पर भी कार्रवाई होगी। ताकि सड़क हादसों में कमी लायी जा सके।

डॉ. एसपी चनप्पा, एसपी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.