जासं, शाहजहांपुर : कोरोना ने जिले में फिर दस्तक दे दी है। 72 दिन बाद बरेली निवासी युवक की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई है। उन्हें होम क्वारंटाइन करा दिया गया है। संक्रमित के संपर्क में आने वालों की जांच कराई जाएगी।
बरेली जिले के भरगवां गांव निवासी युवक तीन दिन पहले सदर थाना क्षेत्र के मालगोदाम रोड स्थित अपनी रिश्तेदारी में आये थे। यहां स्वास्थ्य खराब होने पर रिश्तेदार अस्पताल लेकर गए जहां उनकी कोरोना की जांच कराई गई।
रविवार शाम को उनकी रिपोर्ट पाजिटिव आई है। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उनसे संपर्क कर होम क्वारंटाइन रहने के लिए कहा है। इससे पहले छह जनवरी को जिले में कोरोना संक्रमित मिला था। सीएमओ डा. आरके गौतम ने बताया कि संक्रमित के संपर्क में आने वालों की जांच कराने के निर्देश दे दिए है। सोमवार को टीम जांच करने के लिए जाएगी।