शाहजहांपुर, जागरण संवाददाता: मुस्लिम युवक ने स्वयं को हिंदू बताकर पेट्रोल पंप का लाइसेंस दिलाने व लोन पर ट्रैक्टर-ट्राली खरीदवाने के नाम किसान छह लाख रुपये की ठगी कर ली। शनिवार को एसपी के निर्देश पर प्राथमिकी पंजीकृत कर ली गई है।
सदर थाना क्षेत्र के नई बस्ती शहबाजनगर गांव निवासी रंजीत सिंह ने एसपी के आदेश पर धोखाधड़ी की प्राथमिकी पंजीकृत कराई है। जिसमे उन्होंने कहा कि सदर क्षेत्र के ही अलीजई मुहल्ला निवासी मुजम्मिल खां शेरवानी शिव शक्ति बायो ट्रेडिंग कंपनी का मालिक है। वर्ष 2019 में मुजम्मिल पेस्टीसाइड की बिक्री के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में आते थे।
मुजम्मिल ने अपना नाम बलराज सिंह बताया था
आरोप है कि मुजम्मिल से जब उसका संपर्क हुआ तो उसे मुजम्मिल ने अपना नाम बलराज सिंह बताया था। रंजीत को उसने पेट्रोल पंप, ट्रैक्टर ट्राली व रेलवे की भूमि पर पट्टा आदि कराने के नाम पर छह लाख से अधिक रुपये ठग लिए।
रुपये वापस देने से इन्कार कर दिया
ठगी की जानकारी होने पर जब रुपये वापस मांगे तो उसने रुपये देने से इन्कार कर दिया। रंजीत ने एसपी को शिकायती पत्र दिया जिसके बाद सदर थाने में प्राथमिकी पंजीकृत करा दी गई।