Move to Jagran APP

परमवीर चक्र विजेता के परिजन व वीर नारियां सम्मानित

शनिवार को यह नजारा था छावनी जार्जेस पार्क में आयोजित पूर्व सैनिक सम्मेलन का।

By JagranEdited By: Published: Sun, 01 Dec 2019 12:36 AM (IST)Updated: Sun, 01 Dec 2019 06:08 AM (IST)
परमवीर चक्र विजेता के परिजन व वीर नारियां सम्मानित

जेएनएन, शाहजहांपुर : वीर नारियों को सहारा देकर उन्हें सम्मान के साथ स्थान गृहण कराते सैन्य अफसर, पूर्व सैनिकों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें सुस्वास्थ्य की सलाह देते चिकित्सक, वृद्धजनों को नमन व बच्चों से भेंटकर उनका उत्साहवर्धन करते ब्रिगेडियर गुरुविदर सिंह सहोता तथा पूर्व सैनिकों के प्रति श्रद्धा के साथ उनकी मदद में जुटे एनसीसी कैडेट..। शनिवार को यह नजारा था छावनी जार्जेस पार्क में आयोजित पूर्व सैनिक सम्मेलन का। स्टेशन कमांडेंट मुख्यालय के ठीक सामने मैदान पर बसाए गए नगर नगर में केंद्रीय विद्यालय प्रथम के बच्चों ने देश भक्ति के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर पूर्व सैनिकों का स्वागत किया।

loksabha election banner

सम्मान पाकर भावुक हुई वीर नारियां

पूर्व सैनिक सम्मेलन में स्टेशन कमांडर ब्रिगेडियर गुरुविदर सिंह सहोता, राजपुत बटालियन के कमांडिग आफिसर कर्नल की पत्नी दीपमाला सिंह तथा पूर्व सैनिक कल्याण समिति के संरक्षक ग्रुप कैप्टन पीके गुप्ता ने वीर नारियों को सम्मानित कर नमन किया। अगली कतार में बैठी वीरनारियां को सम्मान स्वरूप स्मृति चिह्न, शाल व उपहार भेंटकर सम्मान प्रकट किया गया। कर्नल की पत्नी दीपमाला सिंह ने सैन्य अधिकारियों की पत्नियों के साथ वीर नारियों को सम्मानित कर श्रद्धाभाव प्रकट किया। सम्मानित होने वाली वीर नारियों में 1965 युद्ध के शहीद मलोक सिंह की पत्नी बलवीर कौर, 1971 युद्ध में शहीद अनोखे सिंह की पत्नी गुरुमीत सिंह, आपरेशन पवन में शहीद सुरेश पाल सिहं की पत्नी मीना देवी, 1962 के चाइना युद्ध के शहीद नन्हेलाल की पत्नी रसपत्ता देवी, आपरेशन कारगिल के शहीद रमेश सागर की पत्नी सुनीता सागर, कूपवाड़ा में शहीद सेना मेडल देवेंद्र सिंह की पत्नी पुष्पा यादव, 1965 के भारत पाक युद्ध में शहीद की पत्नी दिगरानी, 1984 के आपरेशन ब्लू में शहीद सत्यपाल सिंह की पत्नी निर्मला आदि स्मृति चिन्ह, उपहार के साथ प्यार भरा सम्मान पाकर भावुक हो गई।

परमवीर चक्र विजेता के गांव जाएंगे ब्रिगेडियर समेत सेना के अफसर

पूर्व सैनिकों के सम्मान व सुविधा को विविध कार्यक्रम चलाने वाले ब्रिगेडियर गुरुविदर सिंह सहोता ने एक और नई पहल की शुरूआत की। उन्होंने परमवीर चक्र विजेता शहीद नायक जदुनाथ सिंह के परिवारीजनों को घर से बुलाकर उन्हें सम्मानित किया। परमवीर चक्र विजेता के भतीजे नेत्रपाल सिंह, बबर सिंह से ब्रिगेडियर ने हालचाल भी लिया। गांव की बदहाल दशा को बयां करने पर ब्रिगेडियर सहोता तथा राजपूताना बटालियन के सीओ ने खजुरी गांव पहुंचकर वहां सेना की ओर से अपेक्षित मदद का भरोसा दिलाया।

सेवा और समर्पण की नजीर बने एनसीसी कैडेट

पूर्व सैनिक सम्मेलन में जीएफ कॉलेज, एसएस कॉलेज के एनसीसी कैडेट सेवा को मुस्तैद रहे। उन्होंने शिविर में सहयोग से लेकर भोजन कराने और उन्हें वाहनों तक बिठाने में सहयोग किया। ब्रिगेडियर सहोता तथा ग्रुप कैप्टन पीके गुप्ता ने उनकी सराहना की।

पूर्व सैनिक व शहीदों के आश्रितों की घर बैठे होगी मदद

स्टेशन कमांडर गुरुविदर सिंह सहोता ने सैनिकों के दर्द को हृदय से महसूस किया। उन्होंने कहा कि उन्होंने बचपन से वीर सैनिकों के दर्द व समस्याओं को महसूस किया है। सैनिकों की समस्याओं को एक छत के नीचे दूर कराने के लिए डाटा जुटाना जरूरी है। सम्मेलन इसके लिए बेहतर कदम है। उन्होंने सतत मिलाप को दोहराते हुए कहा कि ब्रिगेड की टीम पूर्व सैनिकों व शहीद सैनिकों के आश्रितों के घर जाकर उनसे भेंट कर समस्याओं के समाधान में मदद करेगी।

पूर्व सैनिक कल्याण समिति के संरक्षक ग्रुप कैप्टन पीके गुप्ता ने पूर्व सैनिक सम्मेलन व सतत मिलाप के लिए स्टेशन कमांडर ब्रिगेडयर जीएस सहोता का आभार जताया।

इन अफसरों का रहा सहयोग

जाटे रेजीमेंट के सीओ कर्नल श्रीकांत, सीओ राजपूत कर्नल जेके सिंह, कर्नल अजय सिंह, सीओ मराठा कर्नल शर्मा, लेफ्टिनेंट कर्नल एके राय, लेफ्टिनेंट कर्नल जय सिंह, ओसी मेजर इसी एचएस मेजर सचिन, मेजर हरविदर सिंह, मेजर शिवा, मेजर दिनेश यादव, पूर्व सैनिक कल्याण समिति के अध्यक्ष सुबेदार मेजर एमएम वर्मा, सुबेदार मेजर बीआर कश्यप, पीपी सिंह, जीएफ कॉलेज प्रवक्ता रईस अहमद, सत्यपाल सिंह आदि का सहयोग रहा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.