शाहजहांपुर: एडीएम ने बजवाई डुगडुगी, दो करोड़ रुपये के बकाये पर सील किया ईंट भट्ठा और राइस मिल
शाहजहांपुर में एडीएम ने राजस्व के बड़े बकायेदारों पर कार्रवाई करते हुए खुदागंज के मझिला गांव में दो करोड़ से अधिक का बकाया होने पर एक ईंट भट्ठा और राइस मिल सील कर दी। बकायेदार नरेंद्र सिंह की संपत्ति कुर्क की गई और नीलामी का ऐलान किया गया। लोन गारंटर की संपत्ति से भी वसूली की जाएगी।

दो करोड़ के बकाये पर सील की राइस मिल।
जागरण संवाददाता, शाजहांपुर। राजस्व के दस बड़े बकायेदारों को लेकर प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है। एडीएम वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार ने खुदागंज के मझिला गांव में पहुंचकर दो करोड़ से अधिक का बकाया न देने पर ईंट भट्ठा सील कर दिया।
दो करोड़ से अधिक का बकाया होने पर की कार्रवाई, पानी, गारंटर से भी होगी वसूली
खुदागंज के मझिला गांव पहुंचे एडीएम ने बताया कि यहां के नरेंद्र सिंह पर वर्ष 2014 से सीएमआर का दो करोड़ तीन लाख 77 हजार बकाया है। इसलिए नरेंंद्र की ग्राम मझिला स्थित सिंह राइस मिल को सील कर गेट पर कुर्की बोर्ड लगवाया गया। मिल के मेन गेट, गोदाम व अन्य संपत्तियों को ताला डाल कर सील किया गया। मिल की नीलामी 28 नवंबर को होगी।
एडीएम ने बताया कि बकायेदार के नाम कुल 30 गाटों में कुल 1.703 हेक्टेयर भूमि थी, जिसको कुर्क किया गया है। इसके अलावा इन मिल के गेट से पूरे मझिला ग्राम में लाउडस्पीकर के माध्यम से नीलामी का एनाउंसमेंट करवाते हुए, डुगडुगी भी पिटवाई गई।
मशीनों को ताला डाल कर ईंट भट्टे को सील किया गया
तिलहर के ग्राम कुआंडांडा, में मशीनों को ताला डाल कर ईंट भट्टे को सील किया गया। तहसीलदार को निर्देशित किया कि बिजली विभाग को पत्र के माध्यम से बाकीदार के सभी कुर्कशुदा व ईंट भट्टा के बिजली व पानी के कनेक्शन काअने के निर्देश दिए कहा कि मकान व अन्य चल अचल संपत्ति को खोज कर कुर्की के बाद नीलाम करने की कार्रवाई होगी। बाकीदार के लोन गारंटर की भी चल अचल संपत्ति को वसूली न होने पर कुर्क किया जाएगा। इस दौान मंजीत कश्यप, दीपेंद्र कुमार, सौरभ भारद्वाज आदि मौजूद रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।