Move to Jagran APP

50 हजार क्यूसेक जल दोहन से सूख रही धरा की कोख

तीन दशक पूर्व नहरों की प्रवाह क्षमता 20 हजार क्यूसेक थी।

By JagranEdited By: Published: Sat, 15 Dec 2018 10:16 AM (IST)Updated: Sat, 15 Dec 2018 10:16 AM (IST)
50 हजार क्यूसेक जल दोहन से सूख रही धरा की कोख

शाहजहांपुर : तीन दशक पूर्व नहरों की प्रवाह क्षमता 20 हजार क्यूसेक थी। नलकूप मात्र 1500 क्यूसेक ही धरा से पानी खींचते थे। नदियां भी सदानीरा थी। जनप्रतनिधियों की उपेक्षा, अधिकारियों की लापरवाही से नहरों की प्रवाह क्षमता घटकर आधी रह गई। जबकि ¨सचित क्षेत्र में इजाफा हुआ। फसलों की ¨सचाई के लिए किसानों को नलकूपों व इंजन बो¨रग का सहारा लेना पड़ा। नतीजतन बिजली नलकूप संख्या 40 हजार तथा बो¨रग संख्या एक लाख के पार पहुंच गई। इससे करीब 50 हजार क्यूसेक पानी जमीन से खींचकर फसलों की ¨सचाई की जाती है। बदलाव से फसल उत्पादन तो बढ़ा, लेकिन धरा की कोख सूखने लगी। कलान, मिर्जापुर क्षेत्र में जलस्तर गिरने से उसे डार्क जोन तक घोषित करना पड़ा। -------------------

loksabha election banner

हर साल 25 फीसद नलकूप संख्या में हो रही वृद्धि

प्रतिवर्ष करीब 25 फीसद नलकूप संयोजन संख्या में वृद्धि हो रही है। विद्युत वितरण खंड प्रथम इसका उदाहरण है। 2014 में यहां विद्युत कनेक्शन 7502 थे मार्च 2018 तक इनकी संख्या 11219 तक पहुंच गई थी। इसी तरह विद्युत वितरण खंड तिलहर, जलालाबाद, पुवायां तथा शहरी क्षेत्र में संख्या में इजाफा हुआ और कुल संख्या करीब 40 हजार के करीब पहुंच गई।

----------------------

इंसेट

व्यवसाय के लिए भी जल दोहन

आरओ वाटर के नाम पर शहर में तीन दर्जन से अधिक जलापूर्ति केंद्र खुल गए। जो पानी को डिब्बा, बोतल में भरकर जलापूर्ति जारी है। तिलहर, जलालाबाद, पुवायां में भी जलदोहन कर व्यावयासिक उपयोग किया जा रहा है।

------------------- बौछार ¨सचाई के नलकूप से बचेगा जल

जल दोहन को कम करने के लिए स्प्रिंकलर इरीगेशन (बौछार ¨सचाई) पर जोर दिया जा रहा है। बरेली में इस तकनीक के नलकूप को मंजूरी मिली है। ड्रिप व स्प्रिंकलर से पानी की 60 से 70 फीसद बचत तक होगी। हालांकि सामान्य नलकूप से स्प्रिंकलर वाला नलकूप 16 लाख महंगा है।

शिवजीत ¨सह, अधिशासी अभियंता नलकूप विभाग

--------------------------

फैक्ट फाइल

- 548 राजकीय नलकूप

- एक क्यूसेक पानी का सरकारी नलकूप से डिस्चार्ज

- 44 हजार के करीब निजी नलकूप

- एक लाख से अधिक बो¨रग

- निजी नलकूप करीब आधा क्यूसेक व बोसिक एक चौथाई क्यूसेक के करीब पानी खींचती जमीन से

- 3.60 लाख हेक्टेयर है जिले में ¨सचित क्षेत्र

- 3480 हेक्टेयर बंजर जमीन


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.