Move to Jagran APP

एमडीएम की ओवर रिपोर्टिंग में फंसे 50 विद्यालय

मिड डे मील (एमडीएम) वितरण में बड़ा गड़बड़झाला सामने आया है। प्रेरणा एप के आधार पर हुए निरीक्षण में 50 परिषदीय विद्यालयों में ओवर रिपोर्टिंग पकड़ी गई है।

By JagranEdited By: Published: Tue, 05 May 2020 12:06 AM (IST)Updated: Tue, 05 May 2020 06:12 AM (IST)
एमडीएम की ओवर रिपोर्टिंग में फंसे 50 विद्यालय

जेएनएन, शाहजहांपुर : मिड डे मील (एमडीएम) वितरण में बड़ा गड़बड़झाला सामने आया है। प्रेरणा एप के आधार पर हुए निरीक्षण में 50 परिषदीय विद्यालयों में ओवर रिपोर्टिंग पकड़ी गई है। शासन से अपर मुख्य सचिव के निर्देश पर बेसिक शिक्षाधिकारी राकेश कुमार ने संबंधित प्रधानाचार्यों को नोटिस जारी करते हुए दो दिन के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है।

loksabha election banner

परिषदीय विद्यालयों का प्रेरणा एप के माध्यम से आधारभूत व्यवस्थाओं व क्रियाकलापों की सूचना पर निरीक्षण किया जाता है। फरवरी के प्रथम सप्ताह में भी टीमों ने स्कूलों में निरीक्षण किया था, जिसमें एमडीएम से संबंधित जानकारी भी ली गई थी। निरीक्षण के दिन भोजन पाने वाले बच्चों की संख्या व निरीक्षण से तीन दिन पहले एमडीएम रजिस्टर में दर्ज बच्चों की संख्या चेक की थी। निरीक्षण के बाद अधिकारियों ने सूचनाएं एप पर फीड कर दी थीं। शासन में हुई समीक्षा में जिले के 50 विद्यालयों में ओवर रिपोर्टिंग सामने आई। निरीक्षण के दिन एमडीएम पाने वाले बच्चों की संख्या व तीन दिन पहले रजिस्टर में दर्ज बच्चों की संख्या में बड़ा अंतर पाया गया।

इसलिए गंभीरता से लिया

सामान्य तौर पर पंजीकृत बच्चों में से 80 फीसद की उपस्थिति मानी जाती है। निरीक्षण के दिन अधिकतम 20 से 30 फीसद बच्चे भी कम माने जा सकते हैं, लेकिन यहां ऐसा नहीं था। कुछ विद्यालयों में अंतर 100 से लेकर 400 फीसद तक ज्यादा निकला। जिसको शासन ने गंभीरता से लिया है।

चार सौ फीसद ज्यादा रिपोर्टिंग

मिर्जापुर ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय सिकंदपुर में 449.33, उच्चतर प्राथमिक विद्यालय सिकंदपुर में 446.67, उच्चतर प्राथमिक विद्यालय सिगहापुर में 415.56 फीसद ओवर रिपोर्टिंग हुई।

सौ से दो सौ फीसद अंतर

तिलहर के प्रावि. सलेमपुर खुर्द में 263.33, प्रावि. बरहामोहब्बतपुर में 148.48, उप्रा. चौढ़ेरा चौढ़ेरी में 133.87, ख्वाजा सरल उर्फ सरैया में 125, प्रावि. चौढ़ेरा चौढ़ेरी में 118.84, उप्रा. बरहा मोहब्बतपुर में 117.65, उप्रा. बरीखास में 116.67, प्रावि. यादव गौटिया में 108.33, बंडा के उप्रा.नहिलोरा में 162.86 शामिल हैं।

50 से 100 फीसद तक

उप्रा. पर्वतपुर, उप्रा. ढकिया रघा, उप्रा. जरियनपुर, प्रावि. बरीखास द्वितीय, उप्रा. मोहम्मदपुरा हारा, प्रावि. यादव गौटिया, प्रावि. त्रिलोकपुर, प्रावि. रैना, उप्रा. खिरिया सकटू, प्रावि. नवाबपुर चौरा, प्रावि. कसभरा मिशन, उप्रा. चौढ़ेरा, प्रावि. ब्रह्म गौटिया, प्रावि. अकबराबाद खैरपुर, प्रावि. खुटरिया, उमा. कन्या कंवलनयनपुर, उप्रा. मुड़िया छावन, उप्रा. बबौरी, प्रावि. मोहब्बतपुर हरा, प्रावि. सहतेपुर, प्रावि. ज्ञानपुर, प्रावि. भटपुरा रसूलपुर, प्रावि. ढकिया रघा द्वितीय,

यहां 50 फीसद तक अंतर

उप्रा. त्रिलोकपुर, प्रावि. बिरुआमई, उप्रा. उदारा टिकरी, प्रावि अर्जुनपुर, प्रावि बरुआवार, प्रावि जलालाबाद, उप्रा. टाह बनारस, प्रावि पंचौली, उप्रा. रैना, प्रावि गोकुलनगला, उप्रा. बथुई अक्का, प्रावि. मंसूरपुर, उप्रा. फीलनगर, प्रावि रावतपुर, प्रावि रायटांडा। वर्जन : परिषदीय स्कूलों में हर माह एमडीएम की समीक्षा ब्लाक व जिले से लेकर शासन स्तर पर की जा रही है। 50 विद्यालयों में ओवर रिपोर्टिंग सामने आई है। जिसके आधार पर संबंधित प्रधानाचार्यों को नोटिस जारी कर दो दिन में जवाब मांगा है। निरीक्षण से पहले और निरीक्षण के दिन बच्चों की संख्या में इतना अंतर मिलना सामान्य कारण नहीं लगता। जवाब संतोषजनक नहीं हुए तो कार्रवाई होगी।

राकेश कुमार, बीएसए


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.