शादी से पहले ससुराल जाना युवक को पड़ा महंगा, पड़ोसियों ने जमकर की धुनाई; बीच-बचाव करने पर युवती के भाई को पीटा

मामला धनघटा थाना क्षेत्र के भोतहा गांव का है। शादी से पहले ससुराल आए युवक का विरोध कर रहे पड़ोसियों ने उसे पीट दिया। घरवालों ने विरोध किया और युवती का भाई बीच-बचाव करने गया तो मनबढ़ों ने उसे भी पीट दिया।