Move to Jagran APP

जुलूस-ए -ताजिया में दिखा हुसैन का गम, हर आंखें नम

संतकबीर नगर : जनपद में मोहर्रम की दसवीं तारीख यानी शुक्रवार को इमाम हुसैन के सैदाइयों ने विभिन्न स्थ

By JagranEdited By: Published: Sat, 22 Sep 2018 12:11 AM (IST)Updated: Sat, 22 Sep 2018 12:11 AM (IST)
जुलूस-ए -ताजिया में दिखा हुसैन का गम, हर आंखें नम
जुलूस-ए -ताजिया में दिखा हुसैन का गम, हर आंखें नम

संतकबीर नगर : जनपद में मोहर्रम की दसवीं तारीख यानी शुक्रवार को इमाम हुसैन के सैदाइयों ने विभिन्न स्थानों पर ताजिया के साथ जुलूस निकाला। इस दौरान या-हुसैन, या-हुसैन की सदाएं गूंजती रहीं। जुलूस में पूरा माहौल गमगीन दिख रहा था। एक से बढ़कर एक सुंदर ताजियों की सुंदरता को देखने के लिए काफी संख्या में लोग जुटे। पूरी रात सड़क से लेकर कर्बला तक हलचल कायम रहीं। ढ़ोल व नगाड़ा की आवाज गुंजता रहा। इस दिन शाम के करीब पांच बजे खलीलाबाद शहर के पठान टोला, बिधियानी, बंजरिया पश्चिमी आदि स्थानों से ताजिया उठीं। विभिन्न मुहल्लों से निकला मोहर्रम का जुलूस बैंक चौराहा, मुखलिसपुर मार्ग, गोला बाजार, चंद्रशेखर तिराहा, समय माता मंदिर मार्ग, कोतवाली खलीलाबाद मार्ग, मेहदावल मार्ग, बरदहिया बाजार आदि मुख्य मार्ग से होते चंद्रशेखर तिराहा पहुंचा।

loksabha election banner

धनघटा प्रतिनिधि के अनुसार इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के सैदाइयों ने मातम किया। हजरत इमाम हुसैन व इनके 72 साथियों की याद में धनघटा के ग्राम सुरैना में ताजिया व अलम जुलूस निकाला तथा तकिया स्थित कादिमी चौक पर एकत्र हुए। यहां सैदाइयों ने या-हुसैन, या-हुसैन करते हुए कामा व जंजीरी मातम किया। इसके अलावा हैंसर, रुस्तमपुर, शनिचरा, करमा आदि स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक प्रबंध रहे। हरिहरपुर, काली जगदीपुर, सिरसी, शनिचरा बाजार, अहरा, पौली, मोलनापुर, नाथनगर आदि स्थानों पर शांतिपूर्ण वातावरण में ताजिया जुलूस निकाला गया। एसडीएम-धनघटा बाबूराम, सीओ एके मिश्रा व एसओ-धनघटा संतोष तिवारी फोर्स के साथ मुस्तैदी से डटे रहे। चुरेब प्रतिनिधि के अनुसार क्षेत्र में जुलूस निकाला गया। चुरेब में कर्बला के मैदान में मेला लगा रहा। ताजिया स्थानीय कर्बला तथा दलेलगंज, चुरेब, रायपुर छपिया, बूधा, मगेरा, सालेपुर, शाहपुर, चमरसन में दफन की गई। बखिरा प्रतिनिधि के अनुसार हरदी, समदा, लेडुआ-महुआ, अमरडोभा, हाड़ा पट्टी तरकुलवा आदि ताजिया निकला, इसके बाद अमरडोभा कर्बला में दफन किया गया। सेमरियावां प्रतिनिधि के अनुसार साफियाबाद में मोहर्रम की दसवीं पर मजलिस का खिताबत करते हुए आखें नम किया। कर्बला में ताजिया दफन किया। कर्बला सालेहपुर,परसा शेख, गंगौली, बूढाननगर में दूर- दराज से ताजिएदारों ने गाजे बाजे के साथ कर्बला मं ताजिया को दफन किया। बखिरा प्रतिनिधि के अनुसार सीओ आनंद कुमार पांडेय,प्रभारी निरीक्षक सदानंद ¨सह, एलआइयू इंस्पेक्टर आरके तिवारी भ्रमण करते रहे। बघौली प्रतिनिधि के बघौली के दर्जनों गांवों का ताजिया कर्बला में दफन हुई। मक्दूमशाह के मजार के किनारे बावली कर्बला में मेला लगा रहा। सुरदहिया, आटा कला, देवापार,जामडीह ,पंचपोखरी, पुरैना, बंजरिया ,गंगौली परसाझकरिया, जूरी,बसडीला,मुसरद,अमया सहित कई गांवों का ताजिया शाहपुर में दफन किया गया। कमेटी के सदस्य नवी उल्लाह शाह,सफीमुहम्मद, अनीस मुहम्मद, पप्पू खान,एखलाख अहमद आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.