Move to Jagran APP

हज यात्रियों को तौर-तरीके की दी जानकारी

संतकबीर नगर : शहर के मदरसा जामिया रहमानिया कसिमुल उलूम मोतीनगर में बुधवार को हज यात्रियों का एक दिवस

By JagranEdited By: Published: Thu, 21 Jun 2018 12:56 AM (IST)Updated: Thu, 21 Jun 2018 12:56 AM (IST)
हज यात्रियों को तौर-तरीके की दी जानकारी
हज यात्रियों को तौर-तरीके की दी जानकारी

संतकबीर नगर : शहर के मदरसा जामिया रहमानिया कसिमुल उलूम मोतीनगर में बुधवार को हज यात्रियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें हज यात्रियों को विभिन्न जानकारियां दी गई। शिविर में भारी संख्या में हज यात्री शरीक होकर एहतराम से यात्रा व इबादत आदि की जानकारियां हासिल किया। कमेटी द्वारा आधुनिक रुप से जानकारी देने के लिए प्रोजेक्टर व स्क्रीन भी लगाएं गए थे। सामग्रियां देकर यात्रा के बारे में जागरूक किया गया।

loksabha election banner

हाजियों को प्रशिक्षित करते हुए अक्कलकुवा गुजरात के मौलाना इफ्तेखार अहमद कासमी ने बताया कि हज एक आशिकाना सफर है। हज ¨जदगी में केवल एक बार फर्ज है, और फर्ज होने के बाद बगैर अदा किए यह फर्ज खत्म नहीं होता इसलिए जिसके ऊपर हज फर्ज हो जाए उसे हज करने में देरी नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हजरे अस्वद एक जन्नती पत्थर है जब जन्नत से आया था तब सफेद था गुनाहों का हाथ लगते लगते व काला हो गया। मौलाना ने हज के सभी क्रियाकलाप जैसे तलबिया पढ़ना, खाने काबा का तवाफ करना, शैतान को कंकरी मारना, अरफात में ठहरना, मुज्डल़फा में रात गुजारना, कुर्बानी करना, सफा मरवा के बीच सई करना, जम- जम पीने का लाभ

मदीने में होजूर के रोजे पर सलाम, पाक पर दरूद शरीफ पढ़ने के फायदे को हाजियों को विस्तार पूर्वक जानकारी चित्र बनाकर दी। मौलाना इफ्तेखार अहमद कासमी के तौर तरीके की तकनीकी जानकारी देते हुए सभी को फर्ज अदा करने की मुबारकबाद दिया।

मीडिया प्रभारी अख्तर आलम ने बताया कि इस वर्ष हज पर जिले से 340 हाजी जाएंगे। मेहदावल, अमरडोभा, नंदौर, लोहरसन, सांथा, बनेथू, पसाई, सेमरियावां छितही ,महुली ,मगहर, धनघटा हैसर, मुखलिसपुर, मेहदुपार, आदि स्थानों से लगभग 200 हाजियों ने पांच घंटे में प्रशिक्षण लिया। प्रोजेक्टर के द्वारा हाजी साहवान को विधिवत जानकारी देते हुए यात्रा के प्रारंभ से लेकर हज से लौटने के बाद तक की बेहतरीन ढंग जानकारी दिया। खान-पान, रहन-सहन के साथ छोटी-छोटी बातों को व्यवस्थित ढंग से बताया गया।

इस अवसर पर हज कमेटी खलीलाबाद के सचिव मुफ्ती अफरोज कासमी, मौलाना शाहिद कासमी, मौलाना अशफाक कासमी,

इम्तियाज अहमद, अब्दुल वहाब जेई, अशफाक अहमद, मौलाना अब्दुल बासित, अरशद खान सभासद, जुनैद खान, जफीर अली करखी, हाफिज अब्दुल माजिद, मोहसिनीन,सुभानअल्लाह, डा. हामिद अंसारी,मास्टर नसीर, अब्दुल मन्नान, असलम सभासद, सलमान नसीम, सैयद अली, साजिद अली, इत्यादि लोग उपस्थित रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.