Move to Jagran APP

7490 बालिकाओं का परीक्षा केंद्र आठ किमी से दूर

हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के प्रस्तावित परीक्षा केंद्रों में मिल रही खामियां

By JagranEdited By: Published: Wed, 12 Jan 2022 05:29 PM (IST)Updated: Wed, 12 Jan 2022 05:29 PM (IST)
7490 बालिकाओं का परीक्षा केंद्र आठ किमी से दूर

संतकबीर नगर: माध्यमिक शिक्षा परिषद के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के लिए जनपद के 280 विद्यालयों में 53064 परीक्षार्थियों में 23659 बालिकाएं हैं। इसमें 86 विद्यालयों के 7490 से अधिक बालिकाओं का परीक्षा केंद्र आठ किमी या इससे दूर आवंटित किया गया है।

loksabha election banner

प्रस्तावित केंद्रों में अनेक विद्यालयों में क्षमता से अधिक परीक्षार्थी को शामिल किया गया है। परीक्षा केंद्रों की सूची जारी होते आपत्तियां शुरू हो गईं हैं। परीक्षा केंद्र दूर होने व बिना सुविधा वाले विद्यालयों के केंद्र बनने से उलझन बढ़ी है। स्थिति यही रही तो परीक्षार्थियों को समस्याएं आएगी। इसे लेकर विद्यालय प्रबंधन व विभागीय अधिकारियों की उलझन बढ़ गई। आपत्तियां व प्रत्यावेदन का निस्तारण करना चुनौती बन गया है। ऐसे में कोविड गाइडलाइन का पालन कराने में समस्या आएगी। यहां है शिकायतें

जिले में 13 राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (उमावि) हैं। सुविधाओं के अभाव में इसमें से किसी को भी केंद्र नहीं बनाया गया है। जबकि वित्तविहीन में मानक पूरा न करने वाले 16 विद्यालय केंद्र बन गए हैं। पं. सहदेव प्रसाद त्रिपाठी विद्यालय नगपुर, आर्य गौरव उमावि हैंसर, आदर्श इंटर कालेज सहित 28 विद्यालय को वहां केंद्र की मांग कर रहे हैं। आरपीएस इंटर कालेज खलीलाबाद के 280 बालकों का केंद्र 14 किमी दूर सिहटीकर भेजने की शिकायत दर्ज की गई है। हीरालाल रामनिवास सरस्वती विद्या मंदिर खलीलाबाद के बालिकाओं का केंद्र राजकीय कन्या इंटर कालेज में आवंटित है। जबकि बालकों को नौ किमी दूर मगहर भेजा गया है। उसका खुर्द विद्यालय खलीलाबाद के बालकों का केंद्र 19 किमी दूर आवंटित किया गया है। 40 विद्यालयों की शिकायतें

बोर्ड परीक्षा केंद्र घोषित होते ही शिकायतें व आपत्तियां आने लगी हैं। लगातार तीसरे दिन बुधवार को आनलाइन 12 शिकायतें दर्ज हुई। अब तक 40 प्रधानाचार्यों ने आपत्ति दर्ज कराई है। छात्राओं का केंद्र दूर होने के साथ ही तय मानक से अधिक संख्या का आवंटन होने की शिकायत भी दर्ज हो रही है। 13 जनवरी तक प्रत्यावेदन लिया जाएगा। इसके बाद आपत्तियों का निस्तारण करके परीक्षा केंद्र की अंतिम सूची जारी होगी। केंद्र के लिए प्रस्तावित विद्यालयों में जो खामियां हैं उसे संबंधित प्रधानाचार्य तत्काल दूर कर लें। निरीक्षण में खामियां मिलने पर केंद्र निरस्त करके सुविधायुक्त विद्यालय में परीक्षा कराई जाएगी।

गिरीश कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.