Move to Jagran APP

मिशन अंत्योदय: जिले के 145 ग्राम पंचायत चयनित

संतकबीर नगर: केंद्र की अति महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक ''मिशन अंत्योदय''में जनपद के 145 ग्राम पं

By JagranEdited By: Published: Fri, 18 Aug 2017 11:35 PM (IST)Updated: Fri, 18 Aug 2017 11:35 PM (IST)
मिशन अंत्योदय: जिले के 145
 ग्राम पंचायत चयनित
मिशन अंत्योदय: जिले के 145 ग्राम पंचायत चयनित

संतकबीर नगर: केंद्र की अति महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक ''मिशन अंत्योदय''में जनपद के 145 ग्राम पंचायत चयनित किए गए हैं। इसमें सांसद शरद त्रिपाठी द्वारा प्रथम चरण में सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत गोद लिए गांव मेहदावल ब्लाक के साड़ेखुर्द तथा दूसरे चरण में इस योजना के तहत सांसद द्वारा गोद लिए गांव सेमरियावां ब्लाक का उमिला भी शामिल है। इसके अलावा पूर्व में डा. राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम विकास योजना में चयनित किए लोहिया गांव, इसके अलावा खुले में शौच से मुक्त(ओडीएफ)करने, कुपोषण दूर करने के लिए चयनित गांव भी इसमें शामिल किए गए हैं। आयुक्त ग्राम्य विकास-शासन को इन गांवों की सूची भेज दी गई है।

loksabha election banner

खलीलाबाद ब्लाक में आजमपुर, बड़गो, अनई, बरी, मीरगंज, भुजैनी, जोरवां, कर्री, पूर्व सांसद भालचंद्र यादव का गांव भगता, कटका, कोनी, चकदही, उमरीखुर्द, गौसपुर, दुधरा, सरैया, गोड़ही, लक्ष्मीपुर निचौरा, मथुरापुर, विश्वनाथपुर कलां, महदेवा, खरवनिया कलां, तामा(तामेश्वरनाथ), टुंगपार व मझगावां, सेमरियावां बलाक में द्वितीय चरण में सांसद आदर्श ग्राम योजना में चयनित गांव उमिला, पचदेउरी, घुसुरा, तेनुहारी दोयम, सैंथवलिया सुटेहरा, कानपारा,भाटपारा, चंगेरा-मंगेरा, बूधाकलां, रजापुर सरैया, जगदीशपुर उर्फ लहुरादेवा, पैलीखास, नौवाडीह द्वितीय, रक्शादेवई व छपिया छितौना गांव शामिल हैं। इसके अलावा बघौली ब्लाक में झीनखाल, गुलरिहा, पैकवलिया, ढ़ोढ़या, जूरी, मेड़रापार, भक्ठी, संतोषपुर, सांगठ व शिवबखरी, मेहदावल ब्लाक में बेलौहा, जोरवा, प्रथम चरण में चयनित सांसद आदर्श ग्राम योजना में चयनित गांव साड़ेखुर्द, साड़ेकलां, जमोहरा, हरपुर, बानडूमर, बनकटा, तुलसीपुर, टिकरी, सुअरहवां, भरवलिया पाण्डेय, बाराखाल, समोगर, बसडीला, जमुअट, कांटी, इमलीडीहा, औरही, नंदौर, पटवरिया, कुसुम्हा व करमैनी गांव चयनित हैं। इसके इतर सांथा ब्लाक में सेवाइचपार,इमिलिया, हसवापार, बनौली, बेलवा मिश्र, मुड़िलाकलां, जमयाताल, हरैया, टोटहा, गोबड़ौरी, मुसहरा व कटया, बेलहरकलां ब्लाक में बभनी, बालेपार, बरैनिया, भगौसा, बरडांड़ भिउरा, दुलहीपार, किठिउरी, कुड़ीमनमन, मैनहवां, मनैतापुर, पजराभीरी, समंथा व सोनौरा गुमानराय, नाथनगर ब्लाक में मझौवा एकडंगा, घोरहट, बेलहरा, नगुआ, मोलनापुर, ओझापट्टी, सिकटहा, कोदवट, मुकुंदपुर, सिसवनियां, केवटली, लखनोहर, सांखी, गायघाट, गोरयाघाट, सुकरौली, भगौतीपुर, लोइयाभार व डहरौली चयनित हैं। वहीं हैंसर बाजार ब्लाक में रामजंगला, सिरसी, पतिजीव, भैंसही, दुधरा उर्फ खैरा, संठी, डेबरी, रुपिन, डुहियाखुर्द, बेलौरा, कटया, खाजो, सोनाड़ी, अहरा, रामपुर दक्षिणी व भरवल परवता तथा पौली ब्लाक में दुल्हापारकलां, धौरहरा, उदहा, भिटहां उर्फ कटहा, कड़जी रुस्तमपुर, तेजपुर, शिवबखरी, पारासीर, मूड़ाडीहा, परसहर व नकहां गांव चयनित किए गए हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.