Move to Jagran APP

महंगाई के खिलाफ गरजे सपाई, डीएम कार्यालय पर धरना, नारेबाजी

बहजोई (सम्भल) प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था का आरोप लगाते हुए डीजल और पेट्रोल के मूल्यों में लगातार वृद्धि का विरोध कर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता शनिवार को कलक्ट्रेट पर पहुंचे जहां उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और राष्ट्रपति के नाम डीएम को ज्ञापन सौंपा।

By JagranEdited By: Published: Sun, 21 Feb 2021 12:24 AM (IST)Updated: Sun, 21 Feb 2021 12:24 AM (IST)
महंगाई के खिलाफ गरजे सपाई, डीएम कार्यालय पर धरना, नारेबाजी
महंगाई के खिलाफ गरजे सपाई, डीएम कार्यालय पर धरना, नारेबाजी

बहजोई (सम्भल) : प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था का आरोप लगाते हुए डीजल और पेट्रोल के मूल्यों में लगातार वृद्धि का विरोध कर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता शनिवार को कलक्ट्रेट पर पहुंचे, जहां उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और राष्ट्रपति के नाम डीएम को ज्ञापन सौंपा।

loksabha election banner

सपा के जिलाध्यक्ष असगर अली अंसारी के नेतृत्व में जिले भर के सपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए कलक्ट्रेट परिसर में डीएम कार्यालय पर पहुंचे, जहां उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ बढ़ती महंगाई का मुद्दा उठाया। डीएम को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। सरकार के प्रति किसानों में असंतोष है और बेटियों के साथ दुष्कर्म व हत्या के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पेट्रोल और डीजल के मूल्य को स्थिर रखने में नाकाम है जबकि उत्पादन शुल्क और राज्य सरकार के द्वारा लगाए जाने वाले वैट को कम करके पेट्रोल और डीजल को सस्ता किया जाए। रसोई गैस पर लगभग तीन सौ रुपये प्रति सिलेंडर कम किया जाए। किसानों को उनकी उपज का उचित दाम मिले इसलिए न्यूनतम समर्थन मूल्य को मान्यता और तीनों कृषि कानूनों को वापस लिया जाए। उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ उत्पीड़न, दुष्कर्म, अपहरण, दहेज हत्या और घरेलू हिसा पर अंकुश लगाया जाए। नौजवानों को रोजगार एवं शिक्षा के उचित अवसर प्रदान किए जाएं। इस अवसर पर जिला महासचिव कृष्ण मुरारी शंखधार, गुन्नौर के पूर्व विधायक राम खिलाड़ी, सुनील यादव, गुन्नौर विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष अमित यादव, सुरेंद्र यादव, गुल्लू यादव, ताहिरउल्ला खान, निसार अहमद, योगेश प्रधान, मुन्नालाल शाक्य, रेवाराम, दाताराम भारती, इरफान, सौरभ शंखधार, सद्दाम कुरेशी, निसार अहमद, कमल शर्मा, योगेश प्रधान, मलखान सिंह, अमरीश यादव, मोनी कुमारी आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.