Move to Jagran APP

जिले में आज टीकाकरण का महाभियान, 57 हजार का लक्ष्य

जेएनएन बहजोई जिले में आज टीकाकरण का महा अभियान चलाया जाएगा। टीकाकरण में खराब प्रदर्शन वाले प्रदेश प्रदेश के 10 जिलों में शुमार सम्भल को आज 57 हजार डोज लगाने का लक्ष्य स्वास्थ्य विभाग ने निर्धारित किया है। जिला अस्पताल समेत सभी 10 यूनिटों की 267 टीमें वैक्सीनेशन करेंगी। कोविड टीकाकरण के मामले में अभी भी लक्ष्य के अनुसार सफलता नहीं मिल पा रही है। इसके पीछे कई कारण हैं। इसको ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने वृहद स्तर पर एक दिवसीय टीकाकरण महा अभियान चलाने का निर्णय लिया है। राज्य के अपर मुख्य सचिव ने इस संबंध में जिलों को निर्देश भेजे हैं।

By JagranEdited By: Published: Mon, 18 Oct 2021 12:12 AM (IST)Updated: Mon, 18 Oct 2021 12:12 AM (IST)
जिले में आज टीकाकरण का महाभियान, 57 हजार का लक्ष्य

जेएनएन, बहजोई : जिले में आज टीकाकरण का महा अभियान चलाया जाएगा। टीकाकरण में खराब प्रदर्शन वाले प्रदेश प्रदेश के 10 जिलों में शुमार सम्भल को आज 57 हजार डोज लगाने का लक्ष्य स्वास्थ्य विभाग ने निर्धारित किया है। जिला अस्पताल समेत सभी 10 यूनिटों की 267 टीमें वैक्सीनेशन करेंगी।

loksabha election banner

कोविड टीकाकरण के मामले में अभी भी लक्ष्य के अनुसार सफलता नहीं मिल पा रही है। इसके पीछे कई कारण हैं। इसको ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने वृहद स्तर पर एक दिवसीय टीकाकरण महा अभियान चलाने का निर्णय लिया है। राज्य के अपर मुख्य सचिव ने इस संबंध में जिलों को निर्देश भेजे हैं। जिला अस्पताल और नौ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों व सार्वजनिक स्थानों पर 267 सेशन साइट बनाए गए है। इन पर तैनात टीमें महा अभियान में टीकाकरण करेंगी। सोमवार को जिले भर में 57 हजार लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। शिक्षक, प्रधान, राशन डीलर करेंगे सहयोग

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा पंकज विश्नोई ने बताया कि 18 अक्टूबर को टीकाकरण मेगा अभियान में लक्ष्य को हासिल करने में राशन डीलर,सरकारी स्कूल के शिक्षक, प्रधान, बीडीसी सदस्य, जिला पंचायत सदस्य के अलावा सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी अपना सहयोग प्रदान करेंगे। ......... कोविड टीकाकरण बूथ का जन प्रतिनिधि करेंगे उद्घाटन

जिले भर में कोविड-19 टीकाकरण को लेकर मेगा अभियान में बनाए जाने वाले बूथों का उद्घाटन किसी जन प्रतिनिधि अधिकारी से कराए जाने के निर्देश सभी एमओआइसी को दिए गए हैं।

.......

ब्लाक वार टीकाकरण का लक्ष्य ब्लाक सेशन साइट लक्ष्य असमोली 31 6500 बहजोई 30 5400 चन्दौसी 14 3150 गुन्नौर 26 5250 जुनावई 17 4590 नरौली 33 7020 पंवासा 41 6840 रजपुरा 26 5130 सम्भल (ग्रामीण) 29 7540 सम्भल (शहर) 20 5580 कुल योग 267 57,000

........... जिले में कोविड-19 टीकाकरण महा अभियान 18 अक्टूबर को चलेगा, जिसमें 57 हजार वैक्सीन डोज लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। लोगों से अपील है कि वह अधिक संख्या में वैक्सीन डोज अवश्य लगवाएं। तभी कोरोना वायरस पर जीत हासिल कर सकते हैं।

डा. अजय कुमार सक्सेना सीएमओ, सम्भल


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.