Move to Jagran APP

शिक्षण संस्थानों में हर्षोल्लास के साथ मनाया चाचा नेहरू का जन्मदिवस

शहर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में बाल दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी पंडित जवाहर लाल नेहरु का जन्मदिन बाल दिवस के रूप में मनाया गया। स्कूलों में बच्चों द्वारा अनेक प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम व प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Published: Thu, 15 Nov 2018 12:19 AM (IST)Updated: Thu, 15 Nov 2018 12:19 AM (IST)
शिक्षण संस्थानों में हर्षोल्लास के साथ मनाया चाचा नेहरू का जन्मदिवस
शिक्षण संस्थानों में हर्षोल्लास के साथ मनाया चाचा नेहरू का जन्मदिवस

सम्भल: शहर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में बाल दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ प्रतियोगिता का आयोजन भी हुआ।

loksabha election banner

बुधबार को बाल विद्या मंदिर स्कूल में बाल दिवस को वार्षिक खेल दिवस के रूप में मनाया गया जिसमें जाह्नवी शर्मा के नेतृत्व में मार्चपास्ट के माध्यम से कार्यक्रम के मुख्यअतिथि क्षेत्राधिकारी सुदेश कुमार को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। बच्चों ने विभिन्न एथलेटिक्स जैसे रिले दौड़, 100 मी, दौड एवं रस्सी कूद, बोरा दौड के साथ साथ छोटे बच्चों ने बार्बी डोल, मैजिक दौड में भाग लिया। प्रधानाचार्य रॉय मॉन चॉर्ज ने बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ खेल कूद में सक्रिय रूप से भाग लेने का आह्वान किया। क्षेत्राधिकारी सुदेश कुमार व विद्यालय प्रबंधक हरीश चन्द्र गर्ग ने खेलकूद को भविष्य व कैरियर में उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए बच्चों का उत्साहवर्दन किया। इस अवसर पर भाजपा नेता डॉ. अरविन्द गुप्ता, धर्मपाल ¨सह इंस्पेकटर कोतवाली, अमरनाथ ¨सघल, भूप किशोर गुप्ता, अंकित गर्ग, अजय कुमार ¨सघल, रविकांत अग्रवाल, सुनील कुमार, राकेश अग्रवाल, आशीष, कृष्ण अवतार कौशिक आदि मौजूद रहे।

मिशन इंटरनेशनल एकेडमी में बाल दिवस स्पोर्ट डे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शुभारम्भ स्कूल के प्रबंधक मुशीर खान ने मशाल प्रज्जवालित कर किया। प्रधानाचार्य शबाना कौसर, शाने रब, ताज परवीन, मोहम्मद निहाल, मुज्जम्मिल हुसैन रिजवी, आकाश मिश्रा, गौरव, नियाज, तनजीम कासमी आदि मौजूद रहे।

नवाब महमूद अंसारी ग‌र्ल्स इंटर कालेज में बाल दिवस मनाया गया। प्रधानाचार्य रफत जहां व ईद अख्तर इसराईली ने चाचा नेहरू के बताये सत्य, इमानदारी एवं प्रेम के रास्ते पर चलने की सलाह दी। हिना फात्मा, इशरत फारुकी, सईद निकहद, गौहर अफशांस निदा, नाजुक नसरीन, यसरा रफत, शहनाज जमील, चांदनी बी, हुरमा नसीम, शबनूर आदि रहे।

शंकर भूषण शरण जनता इंटर कालेज में बाल दिवस पर जवाहर लाल नेहरु के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजंलि अर्पित की। प्रधानाचार्य नरेन्द्र ¨सह वर्तवाल ने बताया कि जवाहर लाला नेहरू को बच्चे अधिक प्रिय थे तथा उन्हें चाचा नेहरू कहा करते थे।

दयानन्द बाल मंदिर जूनियर हाई स्कूल में बाल दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा अध्यक्ष तौकीर अहमद के नेतृत्व में आलम सराय स्थित जम जम स्कूल में बच्चों बाल दिवस मनाया गया। शोभना सैमुअल, अकील अहमद, हिलाल अख्तर, असलम अंसारी, अरुन शर्मा, सुमन त्यागी, मोहम्मद तफसीर, तरु विनायक आदि रहे।

एंजिल्स पब्लिक स्कूल में बाल दिवस के मौके पर बच्चों ने खूब मौज-मस्ती की। इस मौके पर स्कूल में 500मीटर दौड़,100मीटर दौड़, लम्बी कूद ऊंची कूद, सैक रेस, नींबू रेस हुई। प्रधानाचार्य रॉयमॉन वीसी, प्रबंधक शरमीन खान, उप प्रधानाचार्य नदीम अब्बास, चेयरमैन अरीफ आलम, लता रानी, रुपेश, टंडन, महिमा, दुर्गेश, अक्से •ाहरा, मोहिनी, अंजू, शा•िाया, लाएबा, आफरीन, सबा मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.