Move to Jagran APP

हमले से आक्रोश, पाक और आतंकवाद के पुतले फूंके

सहारनपुर :जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले के खिलाफ जनता का आक्रोश सड़कों पर नज

By JagranEdited By: Published: Fri, 15 Feb 2019 10:59 PM (IST)Updated: Fri, 15 Feb 2019 10:59 PM (IST)
हमले से आक्रोश, पाक और आतंकवाद के पुतले फूंके
हमले से आक्रोश, पाक और आतंकवाद के पुतले फूंके

सहारनपुर :जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले के खिलाफ जनता का आक्रोश सड़कों पर नजर आया। जगह-जगह प्रदर्शन कर जोरदार नारेबाजी के बीच कई स्थानों पर पाकिस्तान और आतंकवाद के पुतले फूंके गए। प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार से आतंकवाद को नेस्तनाबूद करने के लिए पाक में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक की मांग की।

loksabha election banner

शुक्रवार को सहारनपुर अधिवक्ता एसोसिएशन के सदस्य न्यायिक कार्यों से विरत रहे। दीवानी कचहरी में हुई बैठक के दौरान अध्यक्ष आदित्य अंगीरस ने आतंकी हमले की घोर ¨नदा की। सदस्यों ने सर्वसम्मति से पारित प्रस्ताव प्रधानमंत्री को भेजकर तत्काल आतंकी संगठनों के विरूद्ध निर्णायक कार्रवाई की मांग की। हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन रखा गया। बाद में उन्होंने कचहरी के बाहर जोरदार नारेबाजी करते हुए आतंकवाद का पुतला फूंका। बजरंगियों ने आतंकी संगठन का पुतला फूंका

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने घंटाघर चौक पर आतंकी हमले के सरगना संगठन जैश-ए-मोहम्मद का पुतला का फूंका। विभाग संयोजक कपिल मौहड़ा ने कहा कि जैश-ए-मोहम्मद ने सुरक्षा बलों पर हमला कर नपुसंकता का परिचय दिया है। उन्होंने घटना की कड़ी ¨नदा करते हुए सरकार से आतंकी संगठनों को देश से उखाड़ फेंकने की मांग की। इस दौरान विहिप के प्रांत कार्याध्यक्ष जयपाल, विभाग अध्यक्ष र¨वद्र तोमर, आरसी शर्मा, आजाद, गौरव वालिया, चिराग गुप्ता,मानव गुप्ता, ¨प्रस धनगर, मुकुल, आवेश त्यागी, अरुण, रामप्रसाद, ¨प्रस शर्मा, आशु, शिवा सचदेवा, विवेक गांधी थे। पाक प्रधानमंत्री का पुतला फूंका

¨हदू युवा वाहिनी ने आतंकी हमले के विरोध में पाकिस्तान को दोषी ठहराते हुए पाक के प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला फूंका। घंटाघर चौक महानगर अध्यक्ष रोहित कटारिया के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पाक के प्रधानमंत्री इमरान खान के पुतले पर जूते-चप्पल बरसाते हुए आग लगा दी। रोहित कटारिया व अमरेश धीमान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की खून का बदला खून से लिया जाए। पाकिस्तान के अंदर घुसकर आतंकवादियों को करारा सबक सिखाएं। राकेश कोरी, शुभम खटीक, वैभव पंडित, कमल सैनी, मोहित, पंकज चौधरी, शुभम, भारत, आयुष्ज्ञ पंडित, राजू, अनिकेत, टीनू, अक्षय, राहुल, आकाश आदि थे। शिवसेना ने पाकिस्तान का पुतला फूंका

शिवसेना के प्रदेश सचिव सुभाष कक्कड़ के नेतृत्व में शिवसैनिकों ने नारेबाजी के बीच घंटाघर चौक पर पाकिस्तान का पुतला फूंका। प्रदेश सचिव ने आतंकवादी संगठनों को नेस्तनाबूद करने की मांग की। उन्होंने आतंकवादियों को फं¨डग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। देश में पाकिस्तान का झंडा लहराने वालों के साथ आतंकवादी का व्यवहार किया जाए। धीरेंद्र राठौर, चौ.शुभम पंवार, अवनीश वर्मा, रवि कुमार, राजीव ठकराल, राजेंद्र चावला, सूरज चौधरी, बृजेश भारद्वाज, संजय कुमार, पवन, ¨मटू, विम्मी प्रजापति थे। उधर जागृत युवा ब्राह्मण सभा व राष्ट्रीय परशुराम सेना के साथ ¨हदू संगठनों ने हकीकत नगर तिराहे पर पाकिस्तान का पुतला फूंका। सभा के अध्यक्ष पं.राजीव शर्मा, परशुराम सेना के प्रदेश अध्यक्ष रोहित कौशिक, हकीकत व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमित सेठी ने पाक को करारा सबक सिखाने की मांग की। प्रदर्शनकारियों में बब्बू पंडित, सहदेव गुर्जर, आदित्य भारद्वज्ञज, राहुल जुयाल, अनुराग पाहवा, मोनू सब्बरवाल, अमन पंडित, मनीष थे। युवाओं ने पाक का पुतला फूंका

हसनपुर चौराहे पर युवाओं ने शहीद जवानों की आत्मिक शांति को दो मिनट का मौन रखकर शांतिपाठ का जाप किया। बाद पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों के बीच पाकिस्तान का पुतला फूंका। उन्होंने भारत माता की जय के नारे लगाए। जिला पंचायत सदस्य संदीप चौधरी, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अंबुल चौधरी, अनूप ¨सह, नीरज, मोहित चौधरी, राजकमल प्रधान, नितिन कपिल, राकेश जेहरा, धनवीर प्रधान, आदेश,अक्षय प्रधान, नीरज पंवार, विदेश पंवार, जोनी, अमित, अरुण छोकर, गोलू भाटी थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.