Move to Jagran APP

Saharanpur News: बीमारी के कारण मेरठ के रहने वाले दारोगा की मौत, शहीद स्थल पर दी गई श्रद्धांजलि

Sub Inspector Died मूल रूप से मेरठ निवासी एक सब इंस्‍पेक्‍टर की सहारनपुर में बीमारी के चलते रविवार को मृत्‍यु हो गई। पोस्टमार्टम के बाद उनके शव को पुलिस लाइन स्थित शहीद स्थल पर लाया गया। यहां पर एसएसपी सहित अन्‍य अफसरों ने उन्‍हें श्रद्धांजलि दी।

By Jagran NewsEdited By: PREM DUTT BHATTPublished: Sun, 27 Nov 2022 02:50 PM (IST)Updated: Sun, 27 Nov 2022 02:50 PM (IST)
Saharanpur News: बीमारी के कारण मेरठ के रहने वाले दारोगा की मौत, शहीद स्थल पर दी गई श्रद्धांजलि
Saharanpur News सहारनपुर में बीमारी के चलते एक दारोगा की मौत हो गई।

सहारनपुर, जागरण संवाददाता। Saharanpur News सहारनपुर शहर के देहात कोतवाली में तैनात दारोगा रोहताश सिंह की बीमारी के चलते मौत हो गई। रोहतास सिंह उत्तम विहार में किराए के मकान में रहते थे। पोस्टमार्टम के बाद उनके शव को पुलिस लाइन स्थित शहीद स्थल पर लाया गया। यहां पर एसएसपी विपिन ताडा, एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक आदि अधिकारियों ने श्रद्धांजलि दी। इसके बाद शव को मेरठ ले जाया गया। अंतिम संस्कार मेरठ में ही किया जाएगा।

loksabha election banner

मेरठ के रहने वाले थे सब इंस्‍पेक्‍टर

दारोगा रोहताश सिंह उम्र लगभग 59 वर्ष मूल रूप से जेपी स्ट्रीट गली, रोहटा रोड़, गोलाबढ मेरठ के रहने वाले थे। दारोगा राकेश शर्मा पुत्र भल्लन शर्मा निवासी उत्तम विहार थाना कोतवाली देहात, सहारनपुर के यहा किराए पर रह रहे थे। एसएसपी विपिन ताडा ने बताया कि वह काफी समय से बीमार चल रहे थे।

मेरठ में ही होगा अंतिम संस्‍कार

रविवार की सुबह अचानक उनकी तबियत खराब हो गई। उन्हें जिला अस्पताल सहारनपुर ले जाया गया। जहा चिकित्सको ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। शहीद स्थल पुलिस लाइन्स सहारनपुर में इनके मृत शरीर को लाया गया व ससम्मान सलामी दी गयी। अंतिम संस्कार मेरठ में ही किया जाएगा। 

-----------------

टोल प्लाजा पर कर्मचारी ने युवक को सरिया से पीटा

सरसावा : आए दिन टोल प्लाजा पर टोल कर्मचारियों द्वारा मारपीट की घटनाएं हो रही हैं। शनिवार की शाम अपने परिवार के साथ आ रहे अहमदपुर निवासी युवक को एक टोलकर्मी ने सरिया से पीटा। पीडि़त की ओर से थाने में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। थाना क्षेत्र के गांव अहमदपुर निवासी सुनील कुमार पुत्र नाथीराम ने थाने में तहरीर देकर बताया कि शनिवार की शाम करीब 5:30 वह कार से अपने पिता व पत्नी को लेकर सरसावा आ रहा था, जैसे ही वे नेशनल हाइवे 344 पर बने टोल प्लाजा पर पर लोकल लेन से निकलने लगा तो वहां पर मौजूद टोलकर्मी ने उन्हें रोका।

आइडी दिखाने के बावजूद झगड़ा

उन्होंने आईडी दिखाई, इसके बावजूद वह झगड़े पर उतारू रहा। उसने गाली गलौज की। विरोध करने पर उसने सरिया तथा लाठी डंडे से मारपीट करनी शुरू कर दी। बाद में पत्नी और पिता ने किसी तरह बचाया। प्रभारी निरीक्षक योगेश शर्मा का कहना है कि पीडि़त द्वारा गई तहरीर पर पीडि़त का मेडिकल कराकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

लड़ने को पहले से रहते हैं तैयार

चौधरी प्रवीण, कमलजीत प्रधान, ओम कुमार सैनी, अरुण चौधरी, अमित चौधरी, अंकित, नाथीराम, मेघराज, ललित आदि का कहना है कि यहां पर क्षेत्र के लड़कों को टोल प्लाजा पर रखा हुआ है, जो पहले से ही लाठी-डंडे सरिये हथियार लिए रहते हैं। स्थानीय होने के कारण जरा जरा सी बात पर आक्रामक हो जाते हैं। स्थानीय होने के कारण बाद में दबाव बनाकर फैसला करा लेते हैं। यही कारण है कि आए दिन झगड़े करने के बाद इनके खिलाफ कोई कानूनी कार्यवाही नहीं होती।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.