Move to Jagran APP

किसान आंदोलन में चरमरा गई रेल यातायात व्यवस्था

किसानों के आंदोलन के चलते रेल यातायात बुरी तरह तरह से प्रभावित हुआ। कई ट्रेनों के कैंसिल रहने तथा करीब आधा दर्जन ट्रेनों के घंटों फंसे रहने के कारण व्यवस्था बुरी तरह से चरमरा गई तथा यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है।

By JagranEdited By: Published: Mon, 18 Oct 2021 06:35 PM (IST)Updated: Mon, 18 Oct 2021 06:35 PM (IST)
किसान आंदोलन में चरमरा गई रेल यातायात व्यवस्था
किसान आंदोलन में चरमरा गई रेल यातायात व्यवस्था

सहारनपुर, जेएनएन। किसानों के आंदोलन के चलते रेल यातायात बुरी तरह तरह से प्रभावित हुआ। कई ट्रेनों के कैंसिल रहने तथा करीब आधा दर्जन ट्रेनों के घंटों फंसे रहने के कारण व्यवस्था बुरी तरह से चरमरा गई तथा यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है।

loksabha election banner

आंदोलन के चलते सोमवार को ट्रेनों का संचालन सुबह से ही प्रभावित होने लगा था। यही कारण रहा कि गाड़ी संख्या 54473 अप व 54474 डाउन देहरादून-सहारनपुर देहरादून पैसेंजर रद रही तथा 04532 नांगलडैम एक्सप्रेस शाम तक नहीं पहुंची थी, अत्याधिक देरी के कारण इसे रद कर दिया गया। इसके अलावा 04401 अप व 04402 दिल्ली-शामली-सहारनपुर एक्सप्रेस भी रद रही। यही नहीं 04649 जयनगर एक्सप्रेस व 02317 अकालतख्त एक्सप्रेस करीब 6-6 घंटे सहारनपुर स्टेशन पर फंसी रही। बाद में देर शाम इन ट्रेनों का संचालन शुरू कराया गया। गाड़ी संख्या 05011 सदभावना एक्सप्रेस करीब पांच घंटे व रामनगर एक्सप्रेस करीब 6 घंटे देरी से चलने के कारण यात्री परेशान रहे। बसों में सफर को मजबूर रहे यात्री

रेल यातायात प्रभावित होने के कारण बड़ी संख्या में यात्री स्टेशन पर भटकते रहे तथा अधिकांश ने अपना सफर बसों के माध्यम से पूरा किया। उधर रोडवेज बसों में भी यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिल रही थी। रेलवे स्टेशन के टिकट विडो व वेटिग रूम में बड़ी संख्या में यात्री ट्रेनों का इंतजार करते नजर आ रहे थे। इनका कहना है..

किसान आंदोलन के चलते कुछ ट्रेनें बीच मार्ग में फंसी रही तथा कुछ को कैंसिल किया गया है। यात्रियों को सफर में दिक्कत न हो इसके लिए हर संभव प्रयास किए गए।

-अनिल कुमार त्यागी, सहायक स्टेशन अधीक्षक सहारनपुर।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.