Move to Jagran APP

पुलवामा अटैक के विरोध में लोगों में आक्रोश

अंबेहटा (सहारनपुर) : देश में इस समय पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश है। आज युवा नेता करण चौधर

By JagranEdited By: Published: Sat, 16 Feb 2019 10:25 PM (IST)Updated: Sat, 16 Feb 2019 10:25 PM (IST)
पुलवामा अटैक के विरोध में लोगों में आक्रोश

अंबेहटा (सहारनपुर) : देश में इस समय पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश है। आज युवा नेता करण चौधरी सिरसका की अगुवाई में सैकड़ों युवाओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाकर कस्बे के मुख्य बस स्टैंड, झंडा चौक पर पाकिस्तान का पुतला फूंका। इस मौके पर करण चौधरी सिरसका,सन्नी नल्हेड़ा, शुभम दरियापुर,शिवम दरियापुर,रजत दरियापुर,विशाल बहलोलपुर,मोनू देदपुरा, रोनिश भैरमऊ,पंकज आदि सहित सैकड़ों युवा मौजूद रहे। सभी ने प्रधानमंत्री से पाकिस्तान के खिलाफ सख्त से सख्त सख्त कार्रवाई करने की मांग की।

loksabha election banner

श्रद्धांजलि दी

नागल: शनिवार गांव लाखनोर के ग्रामीणों ने कश्मीर में आतंकी हमले में शहीद हुये सैनिकों को शोक सभा आयोजित कर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद ग्रामीण गांव की गलियों से रैली निकालकर भारत माता की जय व पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाकर विरोध जताया। आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले पाकिस्तान का पुतला भी फूंका। इस मौके पर धर्मेन्द्र, सुधीर, जितेन्द्र, महेन्द्र, विकास, बसेश्वर दयाल ¨सह, अनिल कुमार, ईसम¨सह, पीताम्बर ¨सह, शिव कुमार, जोगेन्द्र, विजेन्द्र, हिमांशु, शिवम, टीनू, विकास आदि मौजूद रहे।

नगर पंचायत कर्मियों ने दी श्रद्धांजलि

नानौता : नगर पंचायत परिसर में आयोजित शोक सभा में चेयरमैन नसीम फात्मा प्रतिनिधि सरफराज अख्तर मुन्ना, ईओ जितेंद्र राणा, मौलवी जिक्रिया सिद्दीकी, मौलवी सदाकत खान, रियासत सिददीकी, मजहर खान, सभासद हाजी चौधरी अब्बास, अशोक राणा, अनवार खान, सुंदर रूहेला आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर ईओ जितेंद्र राणा ने शहीद परिवारों के लिए अपना एक दिन का वेतन देने की बात कही।

इसके अलावा बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों के साथ संजय चौक चौराहा पर पाकिस्तान का पुतला फूंका गया। इसके अलावा पूर्व चेयरमैन अफजाल खान के नेतृत्व में अपने निवास से नगर के मुख्य मार्गो से कैंडल मार्च निकाला गया । इस दौरान शहजाद मलिक, शमशेर खान, चौधरी हकीम नईम, सत्तार खान,आदि उपस्थित रहे। जबकि नगर के पैंठ बाजार में मजहर खान के नेतृत्व मे पाकिस्तान का पुतला फूंका गया।

सर्वसमाज ने दी श्रद्धांजलि

नकुड़: शुक्रवार देर शाम नगर के मदनी चौक पर नगर के सर्वसमाज के लोग एकत्रित हुए। सभी ने पाकिस्तान की कायराना हरकत की कड़ी ¨नदा की। इसके बाद नगर के मुख्य बाजारों से कैंडल मार्च निकालते हुए पाकिस्तान मुर्दाबाद तथा शहीद सेनिक अमर रहे नारे लगाए गए। इस दौरान पूर्व सभासद इनाम निजामी, सभासद अरशद, डा. इदरीस अहमद, परिवार पाल, सलेकचंद, महेश, लियाकत निजामी, अमित कपिल, इमरान निजामी, भूपेंद्र गुप्ता, इफ्तिकार, नफीस, अब्दुल रहमान, नदीम, हशीब, नौशाद शाह, विपुल गुप्ता, त्रिलोकचंद, इरशाद रसीद, अफ्फान अंसारी, सुहेल निजामी, अभिषेक जैन, इरशाद प्रभारी, राजेश जैन राजू, पंकज जैन, दीपांशु ¨सघल सहित सैकडों नगरवासी रहे। शहीदों का ऋण

चुकाया नहीं जा सकता: निम

बड़गांव : पुलवामा आतंक हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने मिर्जापुर गांव पहुंचे रामपुर विधायक देवेंद्र निम ने कहा कि देश शहीदों का ऋण नहीं चुका सकता। देश को अपने जवानों पर गर्व है। इससे पूर्व विधायक ने ग्रामीणों के साथ गांव गलियों में तिरंगा यात्रा निकाली।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.