पर्यावरण सुरक्षा में लोग करें सहयोग: शरद गुप्ता
सहारनपुर, जेएनएन। गागलहेड़ी में सहारनपुर रेंज परिसर में अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस पर संपन्न हुई गोष्ठी में जैव विविधता पर प्रकाश डाला गया, जहां वन क्षेत्राधिकारी ने लोगों से पर्यावरण सुरक्षा में सहयोग की अपील की।
रविवार दोपहर कैलाशपुर स्थित सहारनपुर रेंज परिसर में हुए कार्यक्रम में वन क्षेत्राधिकारी शरद गुप्ता ने बताया कि प्रति वर्ष 22 मई को अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस मनाया जाता है। पौधों, जीव जंतुओं में पाई जाने वाली अलग-अलग प्रकार की विशेषताएं जैव विविधता कह लाती हैं। जैव विविधता एक ऐसा क्षेत्र है, जहां की जलवायु निर्धारित हो और उस प्राकृतिक क्षेत्र में जीव-जन्तु, वृक्ष और वनस्पतियां भिन्न भिन्न प्रकार की होती है। वन क्षेत्राधिकारी ने लोगो से वन्यजीवों एवं पर्यावरण सुरक्षा में सहयोग की अपील की। वन दरोगा राम खिलाड़ी, सुनील कुमार, प्रेमशंकर तिवारी, वन रक्षक दुर्वेश कुमार, विश्वनाथ, शशिकांत, विनोद कुमार, बृजपाल, कंवरपाल, सतपाल, घसीटू, नाथीराम, रिफाकत, रियासत, पंकज, प्रवीण, सुरेश, तहसीन, मोहसिन, नफीस, वासु समेत ग्रामीण मौजूद रहे।
a