Move to Jagran APP

शाकंभरी देवी इंटर कालेज प्रबंध समिति चुनाव में गजेंद्र गुट का कब्जा

बेहट में जय किसान शाकंभरी देवी इंटर कालेज फतेहपुर कलां में विगत एक सप्ताह से चल रहे प्रबंध समिति के प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव में गजेन्द्र चौहान गुट ने करीब 25 सालों से प्रबंधक की कुर्सी पर काबिज चले आ रहे डा. सुरेन्द्र चौहान को शिकस्त दे दी है।

By JagranEdited By: Published: Tue, 15 Jun 2021 07:02 PM (IST)Updated: Tue, 15 Jun 2021 07:02 PM (IST)
शाकंभरी देवी इंटर कालेज प्रबंध समिति चुनाव में गजेंद्र गुट का कब्जा

सहारनपुर, जेएनएन। बेहट में जय किसान शाकंभरी देवी इंटर कालेज फतेहपुर कलां में विगत एक सप्ताह से चल रहे प्रबंध समिति के प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव में गजेन्द्र चौहान गुट ने करीब 25 सालों से प्रबंधक की कुर्सी पर काबिज चले आ रहे डा. सुरेन्द्र चौहान को शिकस्त दे दी है। इस चुनाव में गजेन्द्र चौहान के पूरे पैनल ने जीत हासिल की, जिसमें गजेन्द्र चौहान प्रबंधक व पूरण सिंह चौहान अध्यक्ष चुने गए।

loksabha election banner

गौरतलब है कि यह कालेज पिछले करीब एक दशक से राजनीति का अखाड़ा बना हुआ है। डा. सुरेन्द्र चौहान ने कई दशक तक प्रबंधक की कुर्सी पर अपनी पकड़ बनाए रखी।

इस संबंध में चुनाव अधिकारी पूर्व प्रधानाचार्य नाथीराम कांबोज ने बताया कि इस बार चुनाव की प्रक्रिया सात जून को नामाकंन के साथ प्रारंभ हुई थी। अगले दिन आठ जून को नामाकंन पत्रों की जांच, वापसी व चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गये थे। जबकि मतदान की तिथि 14 जून निर्धारित की गई थी। सोमवार की सुबह ही शुरू हुई मतदान की प्रक्रिया दो बजे तक चली। चार बजे मतगणना शुरू हुई, जिसमें गजेन्द्र सिंह चौहान गुट ने डा. सुरेन्द्र सिंह चौहान के पूरे पैनल को शिकस्त दी। चुनाव अधिकारी के अनुसार गजेन्द्र सिंह चौहान प्रबंधक, पूरण सिंह अध्यक्ष, गौरव चौहान उपाध्यक्ष, अश्वनी चौहान उप प्रबंधक तथा बिजेन्द्र सिंह चौहान कोषाध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए। जबकि इस पैनल के संदीप, ब्रजपाल, दिनेश, बलवीर सिंह, डा. सुरेशपाल, जगदीश सिंह व राजेन्द्र सिंह सदस्य चुने गए।

गुरु अरजनदेव जी के शहीदी पर्व पर लगाई छबील

नानौता: गुरुद्वारा गुरुसिंह सभा की ओर से पांचवें गुरु अरजनदेवजी के शहीदी पर्व के उपलक्ष्य में मंगलवार को छबील लगाई गई है। इस दौरान राहगीरों को ठंडा शरबत पिलवाया गया।

गुरुद्वारा साहिब में ज्ञानी हरविदर सिंह ने गुरुग्रंथ साहिब जी के पाठ के उपरांत कथा के माध्यम से गुरु अरजन देव जी की शहादत पर प्रकाश डाला। इस दौरान कोरोना महामारी को खत्म करने के लिए अरदास की गई। इसके पश्चात गुरुद्वारा चौक पर ठंडी छबील का आयोजन करते हुए राहगीरों को सेवा भाव से ठंडा शरबत पिलाया गया। धार्मिक कार्यक्रम के दौरान संस्था प्रधान सरदार भूपेंदर सिंह खालसा, डा. मनजीत सिंह, महेंद्र सिंह, सरदार अरविन्दर सिंह काका, इंद्रजीत सिंह, राजकुमार कालड़ा, जसप्रीत सिंह, अमनप्रीत सिंह, मनप्रीत सिंह, सुन्दर लाल, मनी सिंह, अमरदीप सिंह, कुलजोत सिंह रमन, गुरजोत सिंह, कमलजीत सिंह, नवप्रीत सिंह, बीबी दलजीत कौर, बीबी अमरजीत कौर, बीबी प्रकाश कौर, मनप्रीत कौर, रजविदर कौर, कमलजीत कौर व किशन लाल आदि रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.