Move to Jagran APP

स्कूलों में बाल दिवस मनाया

महंगी (सहारनपुर) : कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय महंगी में एल्यूमिनाइ की तीन दिवसीय बैठक

By JagranEdited By: Published: Wed, 14 Nov 2018 10:11 PM (IST)Updated: Wed, 14 Nov 2018 10:11 PM (IST)
स्कूलों में बाल दिवस मनाया

महंगी (सहारनपुर) : कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय महंगी में एल्यूमिनाइ की तीन दिवसीय बैठक आयोजित की गई।

loksabha election banner

बैठक की शुरुआत मां शारदे के समक्ष वार्डन मुकेश सैनी ने दीप प्रज्ज्वलित कर की। बैठक में गांव की घटनाओं पर चर्चा, छात्राओं द्वारा मिलकर बाल अखबार बनाना, पेंटिंग करना, लक्ष्य निर्धारण करना आदि के बारे में विस्तार से बताया गया। वार्डन ने बताया कि एल्यूमिनाइ की बैठक तीन दिन चलेगी, जिसमें छात्राओं को विभिन्न मुद्दों पर जानकारी दी जाएगी। इस अवसर पर लेखाधिकारी रजनीश राठौर, नीलम, पम्मी ¨सह, सुधीर कुमार,मोना ¨सगल, संगीता अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

छुटमलपुर : यूपी ग्लोबल स्कूल में बाल दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ किंडर गार्डन जूनियर व सीनियर के छात्रों ने केक काटकर किया। खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया और स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कार भी प्रदान किये गए। बुधवार को विद्यालय प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानाचार्या पूजा ने बच्चों को बाल दिवस के बारे में विस्तार से बताया। इस दौरान विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई और विद्यालय प्रबंधन की तरफ से बच्चों को चॉकलेट भी वितरित की गई। म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में कक्षा छह की इंजीला, कक्षा आठ के रूद्र व कक्षा छह की निकिता ने क्रमश प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। कबड्डी प्रतियोगिता में कक्षा सात के छात्रों ने प्रथम और कक्षा आठ के विद्यार्थियों ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। पूनम, विशाखा, अजीत सैनी, धमेंद्र व अमित सैनी आदि मौजूद रहे।

रामपुर मनिहारान:भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू का जन्मदिन जगह जगह बाल दिवस के रूप में मनाया गया। प्रमुख शिक्षण संस्था रघुबीर सरन हाई स्कूल में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये। प्रधानाचार्य विकास जैन ने सभी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया। मदरलैण्ड पब्लिक स्कूल में बाल मेला लगाया गया। प्रधानाचार्या डा शालू कुमारी , निदेशक इंजीनियर सत्य संयम भूर्यान सैनी, श्वेता सैनी ने छात्र छात्राओं को जीवन में हमेशा सच्चाई के रास्ते पर चलने का आह्वान किया। प्रथम प्रधानमंत्री स्व. जवाहर लाल नेहरू के जन्म दिवस पर विस्तार से प्रकाश डाला। रामपुर पब्लिक स्कूल में छात्र छात्राओं ने विभिन्न खेल आयोजित किये। प्रबंधक अरविन्द पंवार ,प्रधानाचार्या रीना शर्मा ने विस्तार से प्रकाश डाला। चौधरी हरि ¨सह कन्या महाविद्यालय में प्रबंधक डा. विक्रम ¨सह पंवार के नेतृत्व में छात्राओं ने विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये। डीएवी पब्लिक स्कूल में प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के जन्म दिवस पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किये गए तथा खेल आयोजित किये गये। प्रधानाचार्य सतेन्द्र शुक्ला ने छात्र छात्राओं को विस्तार से बताया।

चिल्ड्रन डे धूमधाम से मनाया

महंगी: दिव्य पब्लिक स्कूल में चिल्ड्रन डे धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए। कार्यक्रम की शुरुआत एमडी प्रदीप शर्मा व प्रधानाचार्य हरिओम शर्मा ने मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर की। बच्चों को यादव राम गुप्ता ने संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे चाचा नेहरू को बहुत प्यार करते थे। इसलिए पंडित नेहरू ने अपने जन्मदिन को बाल दिवस की स्मृति में जन्मदिन मनाने का इच्छा व्यक्त की थी। इस अवसर पर राधिका,खुशी, दिलकुशा, काजल, अनुराधा, प्रियांशी, पूजा ने मनमोहक प्रस्तुति दी। सांस्कृतिक विभाग से शिवांगी सरोज व मोहनी आदि का सहयोग रहा। इस अवसर पर एमडी प्रदीप शर्मा ने बच्चों को शुभकामनाएं दी।

तल्हेड़ी बुजुर्ग: क्षेत्र की शिक्षण संस्थानों में बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया। राधा डिग्री कॉलेज में जल संरक्षण जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया और इस विषय पर छात्र छात्राओं ने रैली निकाली । महाविद्यालय के चेयरमैन रमेश पंवार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । रैली में विपिन, अमरीश कुमार, रीना, प्रवेश कुमार, निर्दोष, मोनू, योगेश, पायल, सुमित आदि मौजूद रहे। उधर कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल में मैनेजर प्रमोद त्यागी व प्रिंसीपल पंकज कंसल ने बाल दिवस और पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के जीवन पर प्रकाश डाला। खेल प्रतियोगिता के साथ साथ विद्यार्थियों के लिए भोज का आयोजन किया गया । नीरू शर्मा, आरपी भट, सोमदत्त, रोहित शर्मा, भवनीश शर्मा, राकेश, रजनीश आदि मौजूद रहे । इनके अलावा आदर्श इंटर कॉलेज, संस्कार भारती कान्वेंट स्कूल, दिव्य ज्ञान ज्योति इंटर कॉलेज, राष्ट्रदेव इंटरनेशनल एकेडमी, भारतीय इंटर कॉलेज आदि शिक्षण संस्थानों में भी बाल दिवस मनाया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.