Move to Jagran APP

बिजली चोरी करने पर 26 के खिलाफ एफआइआर

बिजली चोरी रोकने को चलाए गए अभियान के तहत शुक्रवार को 26 लोग बिना किसी वैध कनेक्शन के बिजली चोरी करते पाए गए। इन सभी के खिलाफ संबंधित थाने में एफआइआर दर्ज कराई गई।

By JagranEdited By: Published: Fri, 20 Nov 2020 11:22 PM (IST)Updated: Fri, 20 Nov 2020 11:22 PM (IST)
बिजली चोरी करने पर 26 के खिलाफ एफआइआर
बिजली चोरी करने पर 26 के खिलाफ एफआइआर

सहारनपुर, जेएनएन। बिजली चोरी रोकने को चलाए गए अभियान के तहत शुक्रवार को 26 लोग बिना किसी वैध कनेक्शन के बिजली चोरी करते पाए गए। इन सभी के खिलाफ संबंधित थाने में एफआइआर दर्ज कराई गई।

loksabha election banner

पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक के निर्देश पर शुक्रवार को प्रात: मोहल्ला मालियान, ख्वाजा अहमद सराय, इमाम वाली गली मालियान, खानआलमपुरा, जनक नगर तकिया, रामनगर पठानपुरा, ढोलीखाल, दाउद सराय, पुरानी अनाज मंडी, लुहानी सराय आदि क्षेत्रों में सघन चेकिग अभियान चलाया गया। चेकिग के दौरान 26 व्यक्ति बिना किसी वैध कनेक्शन के कटिया डालकर बिजली चोरी करते पाये गए। इनमें जमीर पुत्र बुन्दू हसन, जावेद पुत्र अख्तर, शमशेर पुत्र जहुर अहमद, अतिक पुत्र नामालूम, जुबैर पुत्र जमीर अहमद, नवाब अहमद पुत्र कल्लू, नईम पुत्र युनूस, सलमान पुत्र अब्दुल मलिक, राजेश कुमार शर्मा पुत्र हुकम चन्द, शाहिद पुत्र इरशाद, फुरकान पुत्र कयूम, इरफान, भोला पुत्र जलालुदीन, शाहिद पुत्र अब्बास कुरैशी, रिहान पुत्र फुरकान, साबिर पुत्र अनीस, सीमा पत्नी रहमान अहमद कुरैशी, रईस पुत्र अयूब, हाजी मोहम्मद गुलफाम, सलमा पत्नी हनीफ, तनवीर, इरफान पुत्र फैजान, सायरा बानो पत्नी रसीद आदि बिजली चोरी करते पाए गए। इनके विरूद्ध राजस्व निर्धारण की कार्यवाही की जा रही है। चेकिग अभियान का नेतृत्व अधीशासी अभियंता अनिल कुमार वर्मा ने किया। टीम में उपखंड अधिकारी अंबाला रोड कार्तिक गुप्ता, उपखंड अधिकारी हकीकत नगर आदित्य कुमार, अवर अभियंता दीपक एवं वीके यादव शामिल रहे। ---

बिजलीघरों पर शिविर आज

सहारनपुर : विद्युत विभाग के मुख्य अभियन्ता जीसी झा ने बताया कि विद्युत उपभोक्ताओं की सेवार्थ विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण शिविर लगाने के निर्देश के अनुपालन में 21 नवंबर दिन शनिवार एवं 22 नवंबर दिन रविवार को जनपद सहारनपुर के समस्त शहरी एवं ग्रामीण उपकेन्द्रों पर शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इनमें उपभोक्ता अपने नये संयोजन, गलत बिल, मीटर या अन्य कोई भी राजस्व संबंधी शिकायत दर्ज करवा सकता है। शिकायत का मौके पर ही निस्तारण किया जायेगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.