Move to Jagran APP

सहारनपुर में डबल मर्डर, गोबर फेंकने के विवाद में दैनिक जागरण के पत्रकार व उनके भाई की हत्या

सहारनपुर में रविवार सुबह दबंग पड़ोसी और उसके बेटों ने घर में घुसकर दैनिक जागरण के युवा पत्रकार आशीष कुमार धीमान व उनके छोटे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी।

By Dharmendra PandeyEdited By: Published: Sun, 18 Aug 2019 01:00 PM (IST)Updated: Mon, 19 Aug 2019 12:04 AM (IST)
सहारनपुर में डबल मर्डर, गोबर फेंकने के विवाद में  दैनिक जागरण के पत्रकार व उनके भाई की हत्या
सहारनपुर में डबल मर्डर, गोबर फेंकने के विवाद में दैनिक जागरण के पत्रकार व उनके भाई की हत्या

सहारनपुर, जेएनएन। उत्तर प्रदेश को उत्तराखंड, हरियाणा व हिमाचल प्रदेश से जोड़ने वाले सहारनपुर में रविवार को मामूली विवाद में डबल मर्डर हो गया। सुबह गोबर फेंकने को लेकर हुए विवाद में पड़ोसी ने दबंगई दिखाते हुए दैनिक जागरण के पत्रकार आशीष कुमार और उनके छोटे भाई की घर में घुसकर गोली मारकर हत्‍या कर दी। हत्‍याकांड को अंजाम देने के बाद हत्‍यारोपित बेटे के साथ भाग निकला।

loksabha election banner

दोहरे हत्‍याकांड से क्षुब्‍ध लोगों ने आरोपितों के घर की ओर कूच करना शुरू किया तो पुलिस ने लाठ‍ियां फटकार कर खदेड़ा और घर को सील कर दिया। डीआइजी उपेंद्र अग्रवाल, एसएसपी दिनेश कुमार समेत तमाम आला आधिकारी मौके पर पहुंच गए। शासन ने पांच-पांच लाख मुआवजे और आवास की घोषणा की है। हत्‍यारोपितों की गिरफतारी के लिए पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं। हत्‍यारोपित परिवार की दो महिलाओं को हिरासत में लिया गया है। 

कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला माधव नगर में दैनिक जागरण सहारनपुर के पत्रकार आशीष कुमार अपने परिवार के साथ रहते थे। दोनों घरों में गाय हैं। रविवार सुबह बारिश के कारण गोबर फैल गया। बताया जाता है कि पड़ोसी महिपाल सैनी ने गोबर फेंकने का आरोप लगाते हुए आशीष की मां के साथ अभद्रता करते हुए गाली गलौज कर दी। बाहर आए आशीष के भाई अशुतोष ने विरोध जताया तो महिपाल ने उसके सिर पर डंडा मार दिया। शोर मचने पर आशीष पहुंचा और विरोध जताया तो महिपाल ने उसके सिर पर भी डंडा मारकर लहूलुहान कर दिया। चीख पुकार मचने पर आशीष के मामा राजेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और दोनों भाइयों को अंदर ले गए।

इसी बीच महिपाल तमंचा लेकर आशीष के घर पहुंच गया और तमंचे से गोली चला दी जो आशुतोष को लगी और उसकी मौत हो गई। इसके बाद सटाकर आशीष को गोली मार दी। आशीष ने भी मौके पर ही दम तोड़ दिया। इसके बाद हत्‍यारोपित अपने बेटे गौरव के साथ तमंचा लहराते हुए भाग निकला। गिरने से आशीष की मां भी घायल हो गई। दो भाइयों की हत्‍या से सनसनी फैल गई। एसएसपी समेत तमाम पुलिस आधिकारी मौक पर पहुचे और घटना की जानकारी ली।

इसी बीच सैकड़ों लोग हत्‍यारोपित के घर की ओर आग लगाने के उददेशय से बढ़े तो पुलिस ने सड़क पर लाठ‍ियां फटकार कर लोगों को खदेड़ दिया और महिपाल के घर को सील कर दिया। आशीष की पत्नी 6 माह की गर्भवती है। दो साल पहले आशीष के पिता की बीमारी से मौत हो चुकी है। एसएसपी का कहना है कि हत्‍यारोपितों को जल्‍द गिरफतार किया जाएगा। कई टीमें गठित की गई थीं। शासन ने मारे गए भाइयों के परिवार को पांच-पांच लाख मुआवजा व आवास देने की घोषणा की है। डीएम आलोक पांडेय ने इसकी पुष्टि की है। आशीष के मामा राजेंद्र कुमार ने छह महिपाल समेत छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

इस डबल मर्डर से पूरे सहारनपुर में सनसनी फैल गई है। आशीष अकेला ही अपने घर को संभाले हुए थे। परिवार के सभी लोग आशीष पर निर्भर थे। पिता की मृत्यु कैंसर से हो चुकी है। छोटा भाई भी आज की फायरिंग में मारा गया। आशीष की पत्नी छह महीने की गर्भवती है जबकि छह वर्ष पहले उसके पिता की कैंसर से मौत हो चुकी है। इनके परिवार में उसकी बूढ़ी दादी मां गर्भवती पत्नी बची है।

हिरासत में हत्यारोपित परिवार की दो महिला 

पुलिस ने हत्यारोपित परिवार की दो महिलाओं को हिरासत में लिया है। हत्या के आरोपित फरार हैं, जबकि आक्रोशित भीड़ उनके घर को निशाना बनाने के प्रयास में हैं। मौके पर तीन थाना की फोर्स को तैनात किया गया है।आशीष व आशुतोष पर हमला करने वाले महिपाल सैनी तथा बेटा गौरव सैनी मूल रूप से शामली के कस्बा झिंझाना के रहने वाले है।हत्यारों के पूरा परिवार घर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने परिवार की दो महिलाओं को हिरासत में ले लिया है। 

लोग काफी आक्रोशित

भाइयों की हत्या के लोग काफी आक्रोशित हैं। यह लोग घटनास्थल पर हंगामा कर रहे हैं। इनको रोकने के लिए भारी फोर्स तैनात हैं। एसपी सिटी ने भीड़ को चेतावनी दी हैं। पुलिस ने इस भीड़ तो किसी प्रकार से रोका है। वहां मौजूद लोगों की मांग है कि हत्या में आरोपित को उनके हवाले किया जाए। एसपी सिटी ने सभी से सरकारी कार्य में बाधा नहीं डालने का काफी आग्रह किया है। उधर मृतक की माता जी की हालत बिगड़ गई है। उनको घर पर ही इलाज दिया जा रहा है। 

अवैध शराब से भी जुड़ा है हत्‍यारोपित महिपाल

मोहल्‍लेवालों ने बताया कि हत्‍यारोपित महिपाल और उसका बेटा अवैध शराब के धंधे से भी जुड़ा हुआ है। कुछ माह पूर्व आशीष ने इसकी शिकायत भी की थी। मोहल्‍ले वालों ने बताया कि अक्‍सर महिपाल कहता फ‍िरता था कि वह किसी को भी गोली मार सकता है। महिपाल सैनी मूल रूप से शामली के कस्बा झिंझाना का रहने वाला है। दो साल से परिवार के साथ यहां रह रहा है। पुलिस की एक टीम झिंझाना भी भेजी गई है। एसएसपी का कहना है कि महिपाल का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। आशीष की मां उर्मिला धीमान की तरफ से महीपाल सैनी, उसकी पत्नी, बेटी व तीनों बेटों के खिलाफ हत्या व बलवे की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

पत्रकार के हत्यारों के खिलाफ करें सख्त कार्रवाई : योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सहारनपुर में दैनिक जागरण के पत्रकार आशीष कुमार और उनके भाई आशुतोष की हत्या पर गंभीर रुख अख्तियार किया है। उन्होंने सहारनपुर के एसएसपी को दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। योगी ने मृतकों के परिवारीजन को पांच-पांच लाख रुपये आर्थिक सहायता दिये जाने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिवारीजन के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने भी अधिकारियों को हत्यारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिये। अवस्थी ने बताया कि पीड़ित परिवार की हरसंभव मदद की जाएगी।

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह एवं प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल ने सहारनपुर में दैनिक जागरण के पत्रकार आशीष कुमार एवं उनके भाई आशुतोष की आसमायिक हत्या पर गहरा दुख प्रकट किया है। स्वतंत्र देव सिंह ने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा हत्यारे बख्शे नहीं जाएंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.