Move to Jagran APP

कमिश्नर ने किया कलक्ट्रेट का वार्षिक निरीक्षण

सहारनपुर : मंडलायुक्त सीपी त्रिपाठी सोमवार को बिल्कुल अलग रूप में नजर आए। अर्बन व ग्रामीण सी¨ल

By JagranEdited By: Published: Mon, 14 Jan 2019 09:44 PM (IST)Updated: Mon, 14 Jan 2019 09:44 PM (IST)
कमिश्नर ने किया कलक्ट्रेट का वार्षिक निरीक्षण
कमिश्नर ने किया कलक्ट्रेट का वार्षिक निरीक्षण

सहारनपुर : मंडलायुक्त सीपी त्रिपाठी सोमवार को बिल्कुल अलग रूप में नजर आए। अर्बन व ग्रामीण सी¨लग पटलों के निरीक्षण में अप्रसन्नता जताते हुए प्रभारी अधिकारियों को इन पटलों का अपने स्तर से मुआयना व सत्यापन करते रहने के निर्देश दिए। कहा कि जमीनों का रखरखाव ठीक तरीके से न किए जाने के कारण ही भूमाफिया सरकारी जमीनों पर कब्जे कर रहे हैं। उन्होंने सभी प्रभारी अधिकारियों को अपने-अपने पटलों का 31 जनवरी तक भौतिक सत्यापन कर अनुपालन आख्या व रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।

loksabha election banner

मंडलायुक्त सीपी त्रिपाठी सोमवार की सुबह करीब सवा 11 बजे कलक्ट्रेट पहुंचे। यहां सलामी लेने के बाद उन्होंने सबसे पहले दैवी आपदा आफिस, इसके बाद सहायक बचत कार्यालय, सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय व डीएम न्यायालय का निरीक्षण किया। मुआयने के दौरान अर्बन सी¨लग, ग्रामीण क्षेत्र सी¨लग, शत्रु संपत्ति एवं निष्क्रांत संपत्ति व नजूल भूमि की निस्तारित पत्रावलियों की अद्यतन जानकारी ली। उन्होने प्रभारी अधिकारियों को इन पटलों का अपने स्तर से भी मुआयना करने व सत्यापन करते रहने के निर्देश दिए। स्पष्ट तौर पर कहा कि निर्देशों का अनुपालन हुआ है या नही एक फरवरी को इसकी गंभीरता से तहकीकात की जाएगी।

सभी प्रभारी अधिकारी दिए गए निर्देशों का अक्षरश: पालन सुनिश्चित करें। उन्होने अभिलेखागार फौजदारी व राजस्व अभिलेखागार का कार्य ठीक न पाए जाने पर अप्रसन्नता व्यक्त की। अभिलेखागार में ओसी नजारत को निर्देश दिए गए कि बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी द्वारा चकबंदी का कार्य पूर्ण कर क्या-क्या अभिलेख अभिलेखागार में जमा कराये जाते हैं, इसका विवरण होना चाहिए। न्यायालय अपर जिला मजिस्ट्रेट में जाकर अहलमद से रेवेन्यू बोर्ड के पुराने जजमेंट निकलवाकर देखा। अब तक खारिज की गई पत्रावलियों का अवलोकन किया। उन्होने अपलो¨डग कार्यो को नेट पर देखा। इस मौके पर उन्होने कोर्ट का भी निरीक्षण किया।

डीएलआरसी राजवीर ¨सह से सी¨लग की फाईल देखी एवं पूछा की आज के मुआयने के लिए क्या नक्शा बनाया गया है। उन्होने कहा कि फाइलें लावारिस हालत में ना रहें। राजस्व न्यायालय कम्प्यूटरीकृत प्रबंधन प्रणाली पोर्टल पर राजस्व न्यायालय के वादों को प्रविष्टि किए जाने की अद्यतन स्थिति जानी।

कमिश्नर ने आयुध पटल व प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय का भी निरीक्षण किया। इसके अलावा उन्होने कलक्ट्रेट परिसर में स्थापित विभिन्न कार्यालयों का भी निरीक्षण कर साफ-सफाई, पत्रावलियों का रख-रखाव एवं योजनाओं आदि की अद्यतन जानकारी ली। कमिश्नर त्रिपाठी ने सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि भू-राजस्व अधिनियम के तहत वादों के निस्तारण में मानक के अनुसार तेजी लाई जाए। इस मौके पर अपर आयुक्त प्रशासन डा. आभा गुप्ता, डीएम आलोक कुमार पांडेय, एडीएमई एसके दूबे, एडीएम वित्त एवं राजस्व विनोद कुमार, नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र ¨सह, एसडीएम सदर परमानंद झा, संगीता, ऋतु पुनिया, युगराज ¨सह व एसएन शर्मा मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.