Move to Jagran APP

अनुच्छेद 370 व 35ए समाप्त करना केंद्र का एतिहासिक कदम

तिनिधि मण्डल रजि0 महानगर इकाई एव विषेश बैठक का आयोजन स्थानीय व्यापार भवन व्यापार मण्डल कार्यालय रेलवे रोड पर किया गया विषेश सभा को सम्बोधित करते हुये कहा कि महानगर अध्यक्ष विवेक मनोचा व महामंत्री स0 सुरेन्द्र मोहन सिहं चावला ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा जम्मू कष्मीर से जो धारा 370 35 । हटायी गयी है

By JagranEdited By: Published: Mon, 05 Aug 2019 11:06 PM (IST)Updated: Tue, 06 Aug 2019 06:29 AM (IST)
अनुच्छेद 370 व 35ए समाप्त करना केंद्र का एतिहासिक कदम
अनुच्छेद 370 व 35ए समाप्त करना केंद्र का एतिहासिक कदम

सहारनपुर जेएनएन। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 व 35 ए हटाने का सहारनपुर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल की महानगर इकाई ने स्वागत किया है। रेलवे रोड स्थित व्यापार भवन कार्यालय पर सभा को संबोधित करते हुये महानगर अध्यक्ष विवेक मनोचा व महामंत्री स. सुरेंद्र मोहन सिंह चावला ने कहा कि सरकार के इस फैसले से देश मे एक समान धारा का प्रवाह होगा व देश उन्नति करेगा। यह एक ऐतिहासिक फैसला है, इससे आतंकवाद खत्म होगा व बाहरी लोग जमीन खरीद पाएंगे। सभा मे मुख्य रूप से यशपाल मैनी, महानगर चेयरमैन राजेन्द्र गुप्ता, एसके दुआ, कृष्णलाल ठक्कर, राजपाल सिंह व आरके मल्होत्रा, राजकुमार विज, राजीव मदान, अशोक छाबड़ा, दीपक मल्होत्रा, अनुभव शर्मा आदि उपस्थित थे। व्यापार मंडल की जिला कार्यकारिणी की बैठक में जिलाध्यक्ष शीतल टंडन ने भी सरकार के इस कदम की सराहना की। कहा कि यह आजाद हिदुस्तान के इतिहास का ऐतिहासिक फैसला है।

loksabha election banner

मुखर्जी का सपना साकार हुआ

हिदू जागरण मंच की महानगर इकाई के प्रभारी सूर्यकांत राणा व अध्यक्ष अनिल अरोड़ा ने मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया। उन्होंने कहा कि आज का दिन देश के इतिहास का स्वर्णिम दिन गिना जाएगा। सरकार के इस फैसले से श्यामा प्रसाद मुखर्जी का सपना साकार होने जा रहा है। कश्मीर के लिए उनका बलिदान हमेशा याद रखा जाएगा। इस अवसर पर प्रवेश धवन, राम अवतार, वीर सिंह, सुनील त्यागी, देश कुमार, धर्मपाल, जितेंद्र, कुलदीप राणा, आदि मौजूद रहे। विहिप के महानगर पालक आचार्य कमल किशोर ने कहा कि सरकार के निर्णय से लगता है कि न्यायालय में वर्षों से लंबित पड़े श्रीराम जन्मभूमि के विवाद का निस्तारण भी शीघ्र होगा। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष शिव कुमार गौड, मंत्री सचिन मित्तल, रमेश चंद्र शर्मा, कपिल मोहडा, सुनील मित्तल, कमलेश अग्रवाल, देवेंद्र कुमार, मधुर गर्ग, अनुपम महाजन, सागर पंडित, चिराग गुप्ता, विवेक, शिवा गांधी आदि रहे।

नारों से गूंजा भारत माता चौक

वंदे मातरम मिशन ने भारत माता चौक पर ढोल नगाड़े आतिशबाजी कर जमकर नारेबाजी की। युवाओं ने तिरंगे को हाथों में लेकर अपनी खुशी का इजहार किया। मिशन के संस्थापक विजयकांत चौहान के नेतृत्व युवाओं ने हिदुस्तान जिदाबाद के नारे लगाए। कहा कि सरकार ने अनुच्छेद 370 हटाकर लाखों शहीदों को सच्ची श्रद्धाजंलि दी है। कहा कि यह मोदी सरकार का अखंड भारत की ओर बढ़ता पहला कदम है, जिसका हार्दिक अभिनंदन है। योग चुघ, अनिल रसवंत, रमेश पंजाबी, गगन गुंबर, हरिराम, राजकुमार, सुमित अरोड़ा, नरेंद्र सिंह, विपिन, किशन बतरा आदि रहे। सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसायटी की बैठक में भी केंद्र सरकार के निर्णय पर हर्ष जताया गया। संस्थापक केएल अरोडा, प्रेमनाथ छोकरा, कार्यवाहक अध्यक्ष आरएस माथुर, आदि ने केंद्र के निर्णय की सराहना की। विजय कुमार अरोड़ा, जीएल जसूजा, रामेश्वर प्रसाद, आरके हांडा, राजपाल सिंह, वाईके गुप्ता, जोगिदर सिंह डंग, मनोज सिघल, शाहिद अहमद, अशोक शर्मा आदि रहे।

भाजपा महिला मोर्चा ने खुशी मनाई

भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी की सदस्य सरोज शर्मा के नवीन नगर स्थित आवास पर महिलाओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी जताई। उन्होंने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी को मोदी सरकार ने 370 समाप्त कर सच्ची श्रद्धाजंलि दी है। इस मौके पर शकुंतला मिश्रा, रश्मी त्यागी, बिमला शर्मा, बालेश, पिकी, शिक्षा, सपना धीमान, ओमबती, रजनी देवी, सुनीता सैनी, बेबी, रंजना नैब आदि रही। राष्ट्र सृजन अभियान के प्रदेश अध्यक्ष राजन खुल्लर के नेतृत्व में दाल मंडी पुल पर व्यापारियों के साथ खड़े होकर एक दूसरे को बधाई दी। नगर अध्यक्ष सुशील नरैया ने कहा कि केंद्र ने जम्मू कश्मीर को केंद्र शासित राज्य बनाकर आस्तीन के सांपों पर प्रहार किया है। मोनिका त्यागी, विजय शर्मा, राहुल, केवल कृष्ण, बोबी, विनय कश्यप, सूरज प्रधान, सुरेश गुंबर, तुषार कठपाल आदि रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.