Move to Jagran APP

गुरुतेग बहादुर जी का 400वां प्रकाशोत्सव मनाया

नानौता नगर में सिख समुदाय द्वारा नौवें गुरु साहिब श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी का 400 वां प्रकाश उत्सव श्रद्धा से मनाया गया है जहां कोविड-19 की गाइडलाइन के पालन के साथ गुरुद्वारा साहिब में गुरुग्रंथ साहिब के पाठ किए गए।

By JagranEdited By: Published: Sat, 01 May 2021 07:43 PM (IST)Updated: Sat, 01 May 2021 07:43 PM (IST)
गुरुतेग बहादुर जी का 400वां प्रकाशोत्सव मनाया
गुरुतेग बहादुर जी का 400वां प्रकाशोत्सव मनाया

सहारनपुर, जेएनएन। नानौता नगर में सिख समुदाय द्वारा नौवें गुरु साहिब श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी का 400 वां प्रकाश उत्सव श्रद्धा से मनाया गया है, जहां कोविड-19 की गाइडलाइन के पालन के साथ गुरुद्वारा साहिब में गुरुग्रंथ साहिब के पाठ किए गए। इसके उपरांत सिख समुदाय द्वारा अपने घर से ही कोरोना महामारी के खात्मे के लिए अरदास की गई। गुरुद्वारा साहिब में ज्ञानी हरविद्र सिंह ने शब्द कीर्तन व कथा के माध्यम से नौवें पातशाह साहिब श्री गुरु तेग बहादुर की जीवन व हिदू धर्म के लिए उनके द्वारा किये गए बलिदान पर प्रकाश डाला। गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी के प्रधान सरदार भूपेंद्र सिंह खालसा ने अपने घर से ही सभी साध संगत को गुरु साहेब के प्रकटोत्सव की बधाई दी।

loksabha election banner

नौवें पातशाह गुरु तेग बहादुर के प्रकाशोत्सव पर अमरजीत कौर, प्रकाश कौर, दलजीत कौर, श्यामकौर, रजविद्र कौर, कमलजीत कौर, रवनीत कौर, कुलजीत कौर, अरविन्दर सिंह काका, अवतार सिंह, मुख्तयार सिंह, इंद्रजीत सिंह, जसप्रीत सिंह, अमनप्रीत सिंह, मनप्रीत सिंह हर्षी, अमरदीप सिंह गिफ्टी, कुलजोत सिंह आदि ने कोरोना माहमारी से मुक्ति की अरदास की।

नकुड़ नगर पालिका ने सभी हाट स्पाट को गूगल मैप पर किया टैग

नकुड़: नगर पालिका परिषद क्षेत्र के अन्तर्गत कोरोना संक्रमित मामले आने के कारण बनाए गए कोविड-19 हाटस्पाट की

भौगोलिक स्थिति की सूचना आमजन तक पहुंचाने व आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सभी हाटस्पाट को गूगल मैप पर टैग किया गया है।

इस संबंध में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु नागपाल ने बताया कि नगर में अपने आसपास बने हाटस्पाट की भौगोलिक स्थिति जानने के लिए कोविड हाट स्पाट नकुड़ लिक को गूगल पर सर्च करके देखा जा सकता है। वहां पर बैरिकेडिग व सैनिटाइजेशन से संबंधित किसी प्रकार की समस्या है, तो उसके समाधान के लिए तुरंत तहसील कार्यालय या नगर पालिका परिषद कार्यालय को इसकी सूचना दें। ताकि समय रहते नगर व क्षेत्र को सुरक्षित रखने के लिए आवश्यक कदम उठाये जा सके।

उपजिलाधिकारी ने बताया कि जल्द ही नगर पालिका परिषद गंगोह तथा सरसावा में भी कोरोना संक्रमित हाटस्पाट की भौगोलिक स्थिति को गूगल मैप पर टैग करने के लिए सुनिश्चित किया जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.