Move to Jagran APP

दोगुनी होगी बोर्ड परीक्षा केंद्रों की संख्या

वर्ष 2021 की यूपी बोर्ड परीक्षा में केंद्रों की संख्या 2020 के मुकाबले दोगुनी होने की संभावना है। कोविड-19 के सुरक्षा उपायों को लागू करने पर एक परीक्षार्थी के लिए कक्ष में 36 वर्ग फुट का स्थान नियत किया गया है।

By JagranEdited By: Published: Fri, 27 Nov 2020 10:55 PM (IST)Updated: Fri, 27 Nov 2020 10:55 PM (IST)
दोगुनी होगी बोर्ड परीक्षा केंद्रों की संख्या
दोगुनी होगी बोर्ड परीक्षा केंद्रों की संख्या

सहारनपुर, जेएनएन। वर्ष 2021 की यूपी बोर्ड परीक्षा में केंद्रों की संख्या 2020 के मुकाबले दोगुनी होने की संभावना है। कोविड-19 के सुरक्षा उपायों को लागू करने पर एक परीक्षार्थी के लिए कक्ष में 36 वर्ग फुट का स्थान नियत किया गया है। ऐसे में 300 वर्ग फुट के कक्ष में 8-10 परीक्षार्थी ही बैठ सकेंगे। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में 73 हजार 135 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

loksabha election banner

कोरोना संकट के बीच यूपी बोर्ड को गत वर्षों के मुकाबले इस बार केंद्र निर्धारित करने के मानकों में कोरोना के चलते बदलाव किया गया है। नकल रोकने के लिए वायस रिकार्डर युक्त सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर में रिकार्डिंग की क्षमता 30 दिन की होनी चाहिए। अग्निशमन उपायों के साथ ही शुद्ध पेयजल की व्यवस्था के अलावा छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग शौचालय होना चाहिए।

परीक्षा केंद्रों की क्षमता के सापेक्ष कोविड-19 के संक्रमण से बचाव और सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए परीक्षार्थियों का आवंटन किया जायेगा। केंद्र पर कम से कम 150 और अधिकतम 800 परीक्षार्थी हो सकेंगे। कोरोना से बचाव को एक कक्ष में एक परीक्षार्थी के लिए 36 वर्ग फुट का स्थान रखना होगा। बता दें कि सामान्यत परीक्षा में एक कक्ष में 300 वर्ग फुट स्थान होता है। गत वर्षों में एक कक्ष में 30-35 परीक्षार्थियों का सीटिग प्लान होता था जबकि अब एक कक्ष में 8-10 परीक्षार्थियों का ही सीटिग प्लान होगा। ऐसे में माना जा रहा है कि परीक्षा केंद्रों की संख्या 2021 में 2020 के मुकाबले दोगुनी हो सकती है। 2020 में जिले में 90 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।

----

बोर्ड परीक्षा संबंधी खबर

सहारनपुर: बोर्ड परीक्षा कक्ष में दो कक्ष निरीक्षकों की व्यवस्था लागू रहेगी लेकिन कोविड-19 को देखते हुए कक्ष निरीक्षकों के उपलब्ध न होने पर एक कक्ष निरीक्षक की व्यवस्था लागू की जा सकती है। बोर्ड परीक्षा की सूचनाएं प्रतिदिन परिषद की वेबसाइट पर अपलोड कराने के लिए एक कंप्यूटर सिस्टम और दो कंप्यूटर आपेटर होने अनिवार्य है। जिला मुख्यालय पर परीक्षा को बनाए जाने वाले कंट्रोल रूम की मानीटरिग जिलाधिकारी द्वारा नामित प्रशासनिक अधिकारी द्वारा की जायेगी। 2020 की परीक्षा में 71 हजार 701 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जबकि 2021 की परीक्षा में 73 हजार 135 परीक्षार्थी शामिल होंगे। 2020 के मुकाबले 2021 में 1434 परीक्षार्थी अधिक है। इनका कहना है..

आनलाइन परीक्षा केंद्रों के निर्धारण के लिए प्रधानाचार्यों को दिशा जारी किए जा चुके हैं। विद्यालय संबंधी सूचनाए परिषद की वेबसाइज पर पांच दिसंबर तक अपलोड कराई जा सकेगी। भ्रामक सूचनाएं अपलोड करने पर प्रधानाचार्य को जिम्मेदार ठहराते हुए विद्यालय को परीक्षा केंद्र की पात्रता सूची से बाहर कर दिया जायेगा।

-डा.अरुण कुमार दुबे, जिला विद्यालय निरीक्षक। -------

वर्ष-2021 में पंजीकृत परीक्षार्थी

हाईस्कूल संस्थागत

बालक 20,647

बालिका 17,152

व्यक्तिगत

बालक 554

बालिका 145 इंटरमीडिएट संस्थागत

बालक 17,788

बालिका 14,543

व्यक्तिगत

बालक 1636

बालिका 670


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.