Move to Jagran APP

भीम आर्मी का बंद बेअसर, खुले रहे सभी बाजार

भीम आर्मी द्वारा एससी एसटी ओबीसी का सरकारी नौकरियों में आरक्षण में पदोन्नति में आरक्षण समाप्त करने सीएए एनआर सी एनआरपी लागू करने के विरोध में राष्ट्रपति प्रधानमंत्री गृह मंत्री के नाम ज्ञापन तहसीलदार को सौप कर एससी एसटी ओबीसी को मिलने वाली चुनौती में आरक्षण को सतत जारी रखने की मांग की इससे पूर्व भीम आर्मी द्वारा भार

By JagranEdited By: Published: Sun, 23 Feb 2020 11:35 PM (IST)Updated: Sun, 23 Feb 2020 11:35 PM (IST)
भीम आर्मी का बंद बेअसर, खुले रहे सभी बाजार

सहारनपुर जेएनएन। भीम आर्मी द्वारा एससीएसटी, ओबीसी का सरकारी नौकरियों में आरक्षण में पदोन्नति में आरक्षण समाप्त किए जाने तथा सीएए व एनआरसी के लागू करने के विरोध में भारत बंद का आह्वान जनपद में पूरी तरह से बेअसर रहा है।

loksabha election banner

जिला मुख्यालय से लेकर कस्बों तक में भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व गृहमंत्री को संबोधित ज्ञापन अधिकारियों को दिए। बंद के मद्देनजर सुबह से ही पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा।

सभी बाजार आम दिनों की तरह खुले और बाजारों में पूरी चहल-पहल रही। बंद को असफल भीम आर्मी के 60-70 कार्यकर्ता बैनर हाथ में लेकर हकीकतनगर स्थित रामलीला मैदान में एकत्र हुए और भाषणबाजी की। मगर भारी पुलिस फोर्स को देख कार्यकर्ता किसी तरह का विरोध प्रदर्शन नहीं कर सकें।

दोपहर एक बजे भीम आर्मी कार्यकर्ता रामलीला मैदान से कलक्ट्रेट के लिए चले और कलक्ट्रेट गेट पर पहु़ंचकर सिटी मजिस्ट्रेट एसके सोनी व एसपी सिटी विनीत भट्नागर को ज्ञापन दिया, जिसमें कहा कि केंद्र सरकार द्वारा सीएए धार्मिक आधार पर पाकिस्तान ,अफगानिस्तान, बांग्लादेश से 31 दिसंबर 2014 तक भारत आने वाले अल्पसंख्यक जिसमें हिदू, बौद्ध, जैन को भारत की नागरिकता देने से भारत के संविधान अनुच्छेद 14 का खुला उल्लंघन है। इस अधिनियम को वापस लिया जाए। सर्वोच्च न्यायालय द्वारा सरकारी नौकरियों में एससी एसटी व ओबीसी को मिलने वाला आरक्षण इस वर्ग के प्रतिनिधित्व संवेधानिक है। भारतीय समाज में समानता आने तक यह प्रक्रिया सतत रहनी चाहिए। इस दौरान जिलाध्यक्ष रोहितराज गौतम, जिला प्रभारी प्रवीण गौतम, मीडिया प्रभारी अजय गौतम, सचिन खुराना सरसावा, अर्जुन गौतम, सुंदरलाल, विकास मौर्य, अवनीश, रजनीश, धर्मपाल, मांगेराम, शेखर, राजन गौतम आदि रहे।

संवाद सूत्र, सरसावा: कस्बे में भीम आर्मी के द्वारा बंद के आह्वान कोई असर नजर नहीं आया। सभी बाजार आम दिनों की तरह खुले रहे। भीम आर्मी के कुछ कार्यकर्ता नकुड़ रोड पर एक स्थित पर एकत्रित हुए और मौके पर ही आए एसआई नरेश कुमार को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया, जिसमें आरक्षण समाप्ति, एनआरसी एनपीआरसी सीएए के विरोध एवं राजस्थान में हुए दलित लड़कों के साथ अमानवीय मारपीट एवं गुजरात में हुए भारतीय सेना के दलित नौजवान को उसकी शादी में घोड़ी से उतार मारपीट करने संबंधी जिक्र किया गया। इस मौके पर भीम आर्मी के सचिन खुराना, अर्जुन सिंह, धर्म प्रकाश, राव नवाब, रवि कुमार, किरण कुमार, अनिल कुमार, बॉबी कुमार ,रणजीत, मंगाराम, रजनीश आदि मौजूद रहे। बड़गांव हर रोज की तरह बाजार खुले रहे। साप्ताहिक पैंठ में भी जमकर खरीदारी हुई। इस्लाम नगर क्षेत्र में व हरपाल आदि में बाजार रोजाना के तरह खुलें। शांति व्यवस्था के लिए, क्योंकि इस्लाम नगर इंचार्ज आदेश पांचाल मय फोर्स के पूरे क्षेत्र में गस्त करते रहे। जंधेड़ी बंद को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर रहा वहीं क्षेत्र में भीम आर्मी का बंद बे असर रहा। दोपहर बाद तक भी क्षेत्र में भीम आर्मी का कोई कार्यक्रम व गतिविधि ना होने पर प्रशासन ने राहत की सांस ली।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.