Move to Jagran APP

प्रख्यात एनजीओ व सीनियर सिटीजन निभाएंगे सहभागिता

सहारनपुर : स्मार्ट सिटी में शामिल सहारनपुर को विकसित करने तथा योजना के तहत जनसुविधाएं उपलब्ध कराने क

By Edited By: Published: Tue, 06 Oct 2015 12:16 AM (IST)Updated: Tue, 06 Oct 2015 12:16 AM (IST)

सहारनपुर : स्मार्ट सिटी में शामिल सहारनपुर को विकसित करने तथा योजना के तहत जनसुविधाएं उपलब्ध कराने को नगर निगम के जनसहभागिता बढ़ाने के प्रयास जारी हैं। भारत सरकार की स्मार्ट सिटी योजना के क्रियान्वयन को चल रही कार्यशाला में एनजीओ, लायंस क्लब, रोटरी क्लब, सीनियर सिटीजन व पांवधोई बचाओ समिति के प्रतिनिधियों ने सुझाव देकर सहभागिता निभाने का दावा किया।

loksabha election banner

नगर आयुक्त डा. नीरज शुक्ला ने दिल्ली रोड स्थित होटल सभागार में चल रही कार्यशाला में स्मार्ट सिटी योजना के बारे में जानकारी देने के साथ ही लोगों को मिलने वाली सुविधाओं तथा जन समस्याओं के निराकरण संबधी रिपोर्ट प्रस्तुत कर सुझाव मांगे। इसके अलावा दुनिया के समस्त स्मार्ट सिटीज का रहन-सहन प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रदर्शित कर वहां के लोगों की जीवन शैली का वर्णन किया तथा योजना से मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी दी। नगर आयुक्त ने कहा कि सहारनपुर को स्मार्ट सिटी में शामिल कराने को भारत सरकार से नियत सर्वे कंपनी से करार हो गया है तथा इस सिलसिले में मंगलवार को दिल्ली मे बैठक आहूत की गई है। सर्वे के आधार पर ही सहारनपुर प्रथम 20 स्मार्ट सिटी की श्रेणी में शामिल हो पाएगा। उन्होंने दुनिया के सबसे गंदे देशों की चर्चा करते हुए बताया कि भारत दुनिया का 155वां सबसे गंदा देश है जहां स्वच्छता की ओर ध्यान नहीं दिया जाता है। विकसित देशों में कभी भी स्वच्छता अभियान चलाने की जरूरत नहीं पड़ती है। किसी भी शहर को विकसित करने के लिए पहला डिजिटल सिटी, दूसरा साइबर सिटी, तीसरा टेक सिटी, चौथा वायर्ड सिटी, पांचवा इंटेलीजेंट सिटी तथा छठा नालेज बेस्ड सिटी तरीके अपनाए जाते हैं। सहारनपुर का विकास किस स्तर पर होगा इसका सर्वे किया जाएगा। महानगर की आधारभूत संरचना, जीवन की गुणवत्ता, स्वच्छ एवं दीर्घकालीन वातावरण तथा स्मार्ट समाधानों का प्रयोग ही स्मार्ट सिटी है। इसके तहत स्मार्ट खाद्य आपूर्ति, जलापूर्ति, विद्युत आपूर्ति, स्थाई कचरा प्रबंधन, नागरिक यातायात प्रबंधन, नगरीय समस्याओं का स्थानीय समाधान तथा नागरिकों का जीवन स्तर ऊंचा करना उद्देश्य है। उन्होंने योजना में समाज के सभी वर्गो के सहयोग की अपील भी की। कार्यशाला में तमाम एनजीओ व लोगों ने स्मार्ट सिटी विकसित करने में सुझाव देने के साथ संकल्प लिया। इससे पूर्व कार्यशाला का शुभारंभ नगर आयुक्त डा. नीरज शुक्ला व आरके धवन, अनूप खन्ना व अल्पना तलवार सहित कई संगठनों के पदाधिकारियों के साथ कार्यशाला का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान आरपी यादव, परमजीत ¨सह, बालचंद, अशोक गांधी, राजकुमार वर्मा, नवीन ठक्कर, राजेन्द्र, एसके गंभीर, महेन्द्र शर्मा, सुशांत ¨सघल, प्रेमलता, बीना जैन, नीलम, डा. एसके उपाध्याय व अमीर खान आदि उपस्थित रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.