मिलक, जागरण ऑनलाइन टीम : युवक की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या करने के बाद उसके शव को सड़क किनारे छोड़कर हत्यारे फरार भी हो गए। युवक के शव की शिनाख्त उसकी जेब से मिले आधार कार्ड से हुई। मृतक के स्वजनों से संपर्क साधने की पुलिस कोशिश कर रही है।
सुबह सवेरे हुई हत्या
रविवार सुबह 10 बजे पुलिस को सूचना मिली। सूचना मिलने पर पुलिस रामनगर की गोटिया के सामने हाईवे पर बनाए गए ट्रक लेन पर पहुंची। वहां पर एक 28 वर्षीय युवक का शव पड़ा हुआ था। युवक के सर में गोली आर पार निकले जाने से खून बह रहा था। पुलिस ने शव की तलाशी ली। मृतक की जेब से एक आधार कार्ड बरामद हुआ। आधार कार्ड में सचिन कुमार पुत्र सतीश कुमार, चंदन नगर, रामपुर रोड बरेली लिखा हुआ था।
पुलिस मृतक के स्वजनों से संपर्क करने का प्रयास कर रही है। मृतक की जेब से एक पर्स, मोबाइल, चार्जर, इयरफोन, एटीएम और 11 सौ रुपए नगद बरामद हुए हैं। कोतवाली का प्रभार देख रहे क्राइम स्पेक्टर आसाराम ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि हाईवे किनारे ट्रक ले पर एक अज्ञात युवक का शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। समाचार लिखे जाने तक युवक का शव मौके पर पड़ा हुआ था। पुलिस सुराग तलाशने की कोशिश कर रही है।