Move to Jagran APP

शहर में सफाई कार्य ठप कर कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

प्रदर्शनकारियों ने दोषियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग की।

By JagranEdited By: Published: Sat, 03 Oct 2020 12:33 AM (IST)Updated: Sat, 03 Oct 2020 12:33 AM (IST)
शहर में सफाई कार्य ठप कर कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
शहर में सफाई कार्य ठप कर कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, रामपुर : हाथरस प्रकरण को लेकर भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज एवं उत्तर प्रदेश सफाई संघ के आहवान पर सफाई कर्मचारियों ने शहर में सफाई कार्य ठप कर कार्यशाला पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने दोषियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग की।

loksabha election banner

इस मौके पर भावाधस के राष्ट्रीय प्रमुख वीरेश भीम अनार्य ने कहा कि वाल्मीकि समाज का आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच, पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये की मदद और हाथरस के डीएम, एसपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो जाती। उत्तर प्रदेश सफाई मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष बाबू लाल कौशल ने कहा कि हमें एकता बनाए रखनी है। जितने भी वाल्मीकि समाज के संगठन हैं, वह सब एक मंच पर आकर दोषियों को फांसी दिलाने के लिए संघर्ष करें।

इस मौके पर पवन अनार्य, शरद राज, कमल द्रविड, शिवेंद्र भारती, एकलव्य वाल्मीकि, संजय समर्पित, राकेश दुली, प्रमोद राज, लववीर चौहान, विवेक सिघवासी, शिवा दैत्य, विनय चौधरी, शंकर, बब्लू, विशाल प्रभाकर, कमल, सुमित चौहान, अविनाश, राजेंद्र कुमार, पारस, मनीश कुमार, माइकल, लल्ला बाबू, प्रेमराज आदि मौजूद रहे। सफाई कार्य ठप रहने से शहर में जहां तहां कूड़े के ढेर लगे रहे। उत्तर प्रदेशीय सफाई मजदूर संघ ने दोषियों को फांसी की सजा दिलाने के लिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी भेजा।

उधर आजाद समाज पार्टी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद के आहवान पर हाथरस पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिए गांधी समाधि पर धरना दिया। इस मौके पर जिला प्रभारी चंद्रपाल सिंह, मौलाना मुजाहिद, रामभरोसे लाल, विवेक कुमार, हाजी मतलूब शाह अंसारी, आजाद अली, अकबर अली आदि मौजूद रहे। मोमबत्ती जलाकर दी श्रद्धांजलि

रामपुर : उत्तर प्रदेश वाल्मीकि महासभा के कार्यकर्ताओं ने आंबेडकर पार्क में मोमबत्ती जलाकर हाथरस कांड की मृतका की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया। इस मौके पर सोनू कठेरिया, सरन लाल, विशाल वाल्मीकि, राजू, महीपाल, राजकुमार, राहुल वाल्मीकि, अरविद, मोनू, दीपक, गौतम, अन्नू, दिनेश, विक्की, विक्रम, सुमित, पप्पू, गगन, सनी, बूंद, वसीम आदि मौजूद रहे।

कैंडल मार्च निकाला मिलक : हाथरस प्रकरण को लेकर बजरंग दल और विश्व हिदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार की रात कैंडल मार्च निकाला। कार्यकर्ता हाथों में जलती हुई कैंडल लेकर तीन बत्ती चौराहे पर पहुंचे। यहां पर बाबा साहब डॉ.भीम राव आंबेडकर की प्रतिमा के सामने मृतका के चित्र के समक्ष मोमबत्तियां जलाईं। इस दौरान सभी ने दो मिनट का मौन धारण कर मृतका की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इस मौके पर बजरंग दल के जिला संयोजक रवि शर्मा ,मुकेश पटेल, रोहित गंगवार, आशीष गंगवार, अमृत गौड़, प्रिस गुप्ता, संजीव गुप्ता, अपार पांडे, सौरभ शर्मा, विक्की कश्यप, विकास रुहेला, सौरभ अग्रवाल के अलावा विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ता मौजूद रहे। मृतक के परिवारवालों को दिए जाएं एक करोड़ मिलक : हाथरस प्रकरण को लेकर भावाधस कार्यकर्ताओं के साथ वाल्मीकि समाज ने प्रदर्शन किया। इसके बाद मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी मनोज कुमार सागर को सौंपा।

भावाधस कार्यकर्ता शुक्रवार की शाम वाल्मीकि बस्ती से नारेबाजी करते हुए नगर के तीन बत्ती चौराहे पर पहुंचे। यहां पर धरना-प्रदर्शन के बाद नारेबाजी करते हुए एसडीएम के आवास गए और उन्हें चार सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। इसमें हाथरस के पुलिस कप्तान और डीएम की भूमिका की जांच कराने, मृतका के परिवार को एक करोड़ की आर्थिक धनराशि दिलाने की मांग की। इस मौके पर भावाधस के प्रमुख भीम अनार्य, जिला उपाध्यक्ष राहुल गौतम, अध्यक्ष दीपक कुमार, अमन कुमार, जय कुमार, प्रदीप कुमार, विनय कुमार, गोविद कुमार, धर्मेंद्र कुमार, प्रमोद कुमार, अनुज कुमार आजाद, संजीव सागर आदि मौजूद रहे।

भाजपा सरकार को सत्ता मे बने रहने का कोई अधिकार नहीं रामपुर : बहुजन समाज पार्टी की शुक्रवार को कार्यालय पर बैठक हुई। इसमें हाथरस कांड की मृतका की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया गया। मंडल कोआर्डिनेटर सुनील भारती ने कहा कि प्रदेश में अपराध चरम सीमा पर पहुंच गया है। महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ रही हैं। प्रदेश की भाजपा सरकार को सत्ता मे बने रहने का कोई अधिकार नहीं है।

मंडल कोआर्डिनेटर ने कहा कि सेक्टर कमेटियों का गठन हर हाल में पांच अक्टूबर तक कर लें। जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सागर ने कहा कि इस समय प्रदेश में जंगल राज कायम है। दुष्कर्म, हत्या की घटनाएं बढ़ रही है। योगी सरकार आंखें बंद करके बैठी है। प्रदेश की बेटी को जल्द से जल्द इंसाफ मिलना चाहिए। भाजपा सरकार में दलित को निशाना बनाया जा रहा है। इसे अब सहन नहीं किया जाएगा। इस मौके पर सेक्टर प्रभारी राजेश सैनी, महेंद्र सागर, फुरकान रजा, मोहन स्वरूप सैनी, हबीबुल रहमान, प्रमोद कुमार निरंकारी, बख्तावर, घनश्याम सिंह सागर, विशंभर सिंह चौहान, चंद्रपाल सिंह, शांति प्रसाद सागर, राजकुमार आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.