Move to Jagran APP

बकरीद की नमाज के बाद शुरू हुआ कुर्बानियों का सिलसिला

बकरीद की नमाज के बाद शुरू हुआ कुर्बानियों का सिलसिला

By JagranEdited By: Published: Mon, 12 Aug 2019 11:48 PM (IST)Updated: Thu, 15 Aug 2019 06:31 AM (IST)
बकरीद की नमाज के बाद शुरू हुआ कुर्बानियों का सिलसिला
बकरीद की नमाज के बाद शुरू हुआ कुर्बानियों का सिलसिला

बिलासपुर : नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बकरीद का त्योहार हर्षोल्लास पूर्ण माहौल में शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया। लोगों ने एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाइयां दीं। बाद में कुर्बानियों का सिलसिला शुरू हुआ।

loksabha election banner

सोमवार सवेरे से ही विभिन्न परिधानों में नमाजी माटखेड़ा मार्ग स्थित ईदगाह मैदान पर पहुंचे। शहर इमाम मौलाना नासिर खां साहब ने बड़ी संख्या में लोगों को बकरीद की नमाज अदा कराई। इससे पहले उन्होंने मुल्क तथा कौम की खुशहाली के लिए दुआएं मांगी। वहीं दूसरी ओर गांव खौंदलपुर स्थित खेड़ा शरीफ में मौलाना हनीफ ने बकरीद की नमाज अदा कराई। उन्होंने कौम एवं मुल्क के लिए दुआ की। नमाज के दौरान उपजिलाधिकारी विजय प्रताप, पुलिस क्षेत्राधिकारी ओपी आर्य, कोतवाल माधो सिंह बिष्ट पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। पूर्व विधायक संजय कपूर ने शहर इमाम मौलाना नासिर खां साहब, मौलाना मोहम्मद हनीफ से गले मिलकर ईद की बधाई दी। शाकिर अली उर्फ सज्जू खां, शहाब अली खां, यासर खां, रवि टंडन, डॉ जफर खां आदि मौजूद रहे। दूसरी ओर पालिकाध्यक्ष के पुत्र मुराद हसन खां ने लोगों को एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की बधाई दी। गन्ना समिति चेयरमैन अमरजीत सिंह, मोहम्मद आरिफ खां अरोमा, आसिम अली खां कक्कू आदि मौजूद रहे। वहीं जामा मस्जिद पर मौलाना कारी अफरोज ने बकरीद की नमाज अदा कराई। मुहल्ला शीरी मियां में समाजसेवी गजाली खां, शादाब खां, हमजाल खां, हारुन खां, दानिश अंसारी, राजेश शमर आदि मौजूद रहे। गांव पंजाबनगर में पूर्व जिला पंचायत हाफिज अब्दुल सलाम ने अपने आवास पर गले मिलकर लोगों को ईद की बधाइयां दीं। जाकिर हुसैन, मसरुर अहमद आदि मौजूद रहे।

केमरी : नगर पंचायत केमरी क्षेत्र में बकरीद त्योहार हर्षोल्लास पूर्ण माहौल में मनाने के चलते सैय्यद गाजी बाबा की मजार स्थित मैदान में मौलाना हारून ने नमाज अदा कराई। केमरी स्थित सैंजनी नदी के पास ईदगाह मैदान पर मौलाना जलालुद्दीन ने ईद की नमाज अदा कराई। चेयरमैन पति हाजी मुख्तार अहमद ने गले मिलकर ईद की बधाइयां दीं। परवेज अली, जाकिर अली, कय्यूम राजा, पुत्तन अंसारी, अंसार अहमद, पूर्व चेयरमैन सलीम अहमद आदि मौजूद रहे। सीओ अशोक कुमार पांडे, थानाध्यक्ष मनोज कुमार पुलिस बल के साथ मौजूद है। दूसरी ओर खजुरिया क्षेत्र के गांव अहरो, मंसूरपुर, खजुरिया, सिसौना, टेहरी ख्वाजा, धावनी बुजुर्ग समेत थाना भोट क्षेत्र में भी बकरीद मनाई गई।

मिलक : नगर की ईदगाह पर बकरीद की नमाज सुबह आठ बजे कारी नजफ अली ने अदा कराई। नमाज के बाद कुतवा हुआ और देश में अमन व चैन के लिए हजारों हाथ एक साथ उठे और दुआ की। नसीराबाद स्थित मस्जिद में हाफिज जरीफ अहमद ने नमाज अदा कराई। खाता नगरिया, भैंसोड़ी शरीफ, लोहा, सिगरा, सिर्रा, धर्मपुरा, बेहटा, इस्लामनगर, नया गांव, जालिफ नगला, क्योरार, खमरिया, सिहारी सहित क्षेत्र के सैकड़ों गांवों में ईद की नमाज अदा कराई। ईदगाह पर जामा मस्जिद इंतजामिया कमेटी ने ईद मिलन का कार्यक्रम किया। सदर सलीम मलिक, फिरासत हुसैन, अकील अहमद, हाजी सईदुल रहमान, मोहम्मद युनुस, हाजी अशरफ अली आदि मौजूद रहे। मुहल्ला नसीराबाद में समाजवादी पार्टी की ओर से ईद मिलन कार्यक्रम हुआ। सभासद इकरार हुसैन, मोहम्मद असलम, शाकिर कुरैशी, नरेश यादव, मनोज शुक्ला, नन्हें कादरी, शाहिद हुसैन, शरीफ अहमद, आजाद नवी आदि मौजूद रहे।

स्वार : सोमवार को नगर स्थित ईदगाह में बकरीद की नमाज शहर इमाम मोहम्मद अहमद खतीबी ने अदा कराई। तकरीर मौलाना साबिर रजा खां ने की। वहीं ग्रामीण क्षेत्र नरपतनगर, दूंदावाला, मीरापुर मीरगंज, समोदिया, रजानगर, खेमपुर, सोनकपुर, गोविदपुरा, हकीमगंज, पुसवाडा, नानकार रानी, बिजारखाता आदि में ईद की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से अदा की गई। कोतवाली मार्ग पर लगे मेले में बच्चों ने झूला, पकौड़ी, खिलौने आदि का आनन्द लिया, जबकि कुर्बानी का सिलसिला पूरे दिन चलता रहा। इस दौरान सुरक्षा की ²ष्टि से एसडीएम राकेश कुमार गुप्ता, तहसीलदार अशोक कुमार सिंह, सीओ जयराम, कोतवाल सतेंद्र कुमार मौजूद रहे।

टांडा : इमाम शहर मुफ्ती महमूद आलम ने ईदगाह में बकरीद की नमाज अदा कराई। उन्होंने कहा कि अल्लाह के लिए कुर्बानी सबसे खास और पसंदीदा अमल माना गया है। कहा कि आज जो हालात बने हैं, वह मुसलमानों का शरीयत के अमल और इस्लाम से दूरी की वजह से हैं। कहा कि कुर्बानी हर मालदार को करने का हुक्म है। उन्होंने गोवंशीय पशु के न काटने की अपील की। जामा मस्जिद में ईद की नमाज मौलाना जलीस अहमद ने अदा कराई। एसडीएम डॉ. राजेश कुमार, तहसीलदार रणविजय सिंह, कोतवाली प्रभारी दुर्गा सिंह आदि मौजूद रहे। नगर पालिका की ओर से सफाई तथा पेयजल व्यवस्था की गई।

दढि़याल : कस्बे में बाजपुर-टांडा मार्ग स्थित ईदगाह पर सुबह पौने आठ बजे मौलाना उस्मान ने नमाज अदा कराई। काशीपुर मार्ग पर ईद की नमाज सुबह आठ बजे हुई। नमाज मौलाना कारी सलीम ने अदा कराई। ग्रामीण इलाकों में गांव भावपुरा, सूरजपुर, अकबराबाद, लोदीपुर समेत अन्य गांवों में भी नमाज अदा की गई। ईदगाहों में जो लोग नमाज पढ़ने से रह गए थे। उन्होंने मस्जिदों में नमाज अदा की। इसके बाद कुर्बानियों का सिलसिला चलता रहा। उधर उपजिलाधिकारी टांडा डॉ. राजेश कुमार, राजस्व टीम तथा पुलिस ने भी भ्रमण किया।

मसवासी : सोमवार की सुबह ईदगाहों में पहुंचे नमाजियों ने पुलिस की निगरानी में शांतिपूर्ण तरीके से नमाज अदा की।बच्चों ने मेले में झूले और चाट-पकौड़ी का खूब आनंद लिया।चौकी इंचार्ज अमित कुमार शर्मा और एसआई कुलदीप चौधरी ने फोर्स के साथ बिजारखाता, अलीगंज, मानपुर-उत्तरी, घोसीपुरा-पट्टीकलां, मिलक-नौखरीद, खौदकलां, खानपुर उत्तरी, धर्मपुर उत्तरी, आरसल-पारसल समेत दर्जनों गांवों का निरीक्षण किया।

सैफनी : कस्बा सहित क्षेत्र में ईद का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। अकबरपुर रोड स्थित ईदगाह पर ईद की नमाज मुफ्ती रिजवानउद्दीन ने अदा करवाई। ईद की नमाज के बाद लोगों ने गले मिलकर एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। इसके बाद कुर्बानी का सिलसिला शुरू हुआ।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.