Move to Jagran APP

ओलम्पियाड में डीएमए के 17 विद्यार्थियों ने लहराया परचम

करनदीप ने जोनल में 10वीं और इंटरनेशनल में 109वीं रैंक पाई रामपुर दयावती मोदी अकादमी के 17 विद्यार्थियों ने साइंस ओलम्पियाड फाउण्डेशन एसओएफ के मुकाबले में अपने जौहरा का परचम लहराया है। इन विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों में एसओएफ के दूसरे चरण में जीतकर अगले पायदान के लिए अपना स्थान सुरक्षित कर लिया है। इनमें करनदीप सिंह ने जोनल स्तर में 10 और इंटरनेशनल स्तर पर 109वीं शानदार रैंक हासिल की है। इंगलिश की प्रतियोगिता में कृपा शंकर सिंह ने जोनल स्तर पर 309 और इंटरनेशनल में 494

By JagranEdited By: Published: Thu, 12 Mar 2020 04:26 PM (IST)Updated: Thu, 12 Mar 2020 04:26 PM (IST)
ओलम्पियाड में डीएमए के 17 विद्यार्थियों ने लहराया परचम
ओलम्पियाड में डीएमए के 17 विद्यार्थियों ने लहराया परचम

जागरण संवाददाता, रामपुर: दयावती मोदी अकादमी के 17 विद्यार्थियों ने साइंस ओलम्पियाड फाउण्डेशन, एसओएफ के मुकाबले में अपने जौहरा का परचम लहराया है। इन विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों में एसओएफ के दूसरे चरण में जीतकर अगले पायदान के लिए अपना स्थान सुरक्षित कर लिया है। इनमें करनदीप सिंह ने जोनल स्तर में 10 और इंटरनेशनल स्तर पर 109वीं शानदार रैंक हासिल की है। इंगलिश की प्रतियोगिता में कृपा शंकर सिंह ने जोनल स्तर पर 309 और इंटरनेशनल में 4948 रैंक, आयुष्मान यादव ने जोनल स्तर पर 310 और इंटरनेशनल में 5914 रैंक प्राप्त की है। साइंस में करनदीप सिंह ने जोनल में 10 और इंटरनेशनल में 109 रैंक, श्रेया गुप्ता ने जोनल में 291 और इंटरनेशनल में 2824 रैंक, जुनैरा इ्रफ्तेखार ने जोनल में 336 और इंटरनेशनल में 2946 रैंक, यशस्वी सिंह ने जोनल में 355 और इंटरनेशनल में 4565 रैंक, अनन्या सिंह ने जोनल में 362 और इंटरनेशनल में 3866 रैंक हासिल की। मैथ की प्रतियोगिता में यशस्वी सिंह ने जोनल में 119 और इंटरनेशनल में 1465 रैंक, श्रेया चौहान ने जोनल में 270 और इंटरनेशनल में 1913 रैंक, हर्ष यादव ने जोनल में 265 और इंटरनेशनल में 2394 रैंक, कार्तिक कुमार ने जोनल में 286 और इंटरनेशनल में 3697 रैंक, श्रेया गुप्ता ने जोनल में 303 और इंटरनेशनल में 3288 रैंक, सुयश अग्रवाल ने जोनल में 370 और इंटरनेशनल में 4068 रैंक, गीत रस्तोगी ने जोनल में 381 और इंटरनेशनल में 4184 रैंक, ओजस्वी सक्सेना ने जोनल में 502 और इंटरनेशनल में 6455 रैंक, मनन अरोरा ने जोनल में 577 और इंटरनेशनल में 4400 रैंक, पीयूष चौधरी ने जोनल में 592 और इंटरनेशनल में 7321 रैंक हासिल की है। टीम इंचार्ज डॉ. दीपक शर्मा ने बताया कि सभी विजेताओं को मुरादाबाद में ईनाम और प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। प्रधानाचार्या डॉ. सुमन तोमर ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य के लिए प्रार्थना की।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.