Move to Jagran APP

609 आशंकितों की रिपोर्ट निगेटिव, 34 मरीज हुए ठीक, जिले में 20 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव

रामपुर जिले में कोरोना के मामले तेजी से कम होने लगे हैं। मरीज कम मिल रहे हैं जबकि रिकवरी दर बढ़ रही है। शनिवार को भी 20 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले जबकि 34 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुबोध कुमार शर्मा ने बताया कि 23 सितंबर को भेजे सैंपल की जांच रिपोर्ट शनिवार को मिली है। इसमें 609 लोग निगेटिव आए हैं जबकि छह लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

By JagranEdited By: Published: Sun, 27 Sep 2020 12:05 AM (IST)Updated: Sun, 27 Sep 2020 12:05 AM (IST)
609 आशंकितों की रिपोर्ट निगेटिव, 34 मरीज हुए ठीक, जिले में 20 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव
609 आशंकितों की रिपोर्ट निगेटिव, 34 मरीज हुए ठीक, जिले में 20 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव

जागरण संवाददाता, रामपुर : जिले में कोरोना के मामले तेजी से कम होने लगे हैं। मरीज कम मिल रहे हैं, जबकि रिकवरी दर बढ़ रही है। शनिवार को भी 20 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले, जबकि 34 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुबोध कुमार शर्मा ने बताया कि 23 सितंबर को भेजे सैंपल की जांच रिपोर्ट शनिवार को मिली है। इसमें 609 लोग निगेटिव आए हैं, जबकि छह लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। एक दिन पहले हुए एंटीजन टेस्ट में 12 लोग संक्रमित मिले। इसके अलावा ट्रूनेट मशीन की जांच में दो लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं। इस तरह एक दिन में 20 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। राहत की बात यह है कि 34 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। संक्रमित मिले लोग शहर के मुहल्ला कूंचा परमेश्वरीदास, फूटा महल, चाह इंछाराम, श्याम कालोनी ज्वालानगर, शिव विहार कालोनी पनवड़िया, बीपी कालोनी, विकासनगर आगापुर रोड, शास्त्रीनगर, गंगापुर, ग्राम चिकटी रामनगर, मसवासी वार्ड छह, चाऊपुरा मसवासी, रुस्तमनगर स्वार, दीनपुर, धमोरा, चमारान केमरी, कृपया पांडेय मिलक आदि क्षेत्रों के हैं। गौरतलब है कि जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4656 पहुंच गई है। इनमें 4386 ठीक हो चुके हैं, जबकि 46 की मौत हो चुकी है। वर्तमान में 224 सक्रिय मरीज हैं।

loksabha election banner

लोगों ने अपनाए बचाव के नियम, जिले में कोरोना के मरीज हुए कम : कोरोना महामारी की अभी तक कोई वैक्सीन नहीं बन सकी है। ऐसे में बचाव के उपाय ही बीमारी का इलाज बन गए हैं। सरकार ने भी कोरोना से बचाव के लिए गाइडलाइन जारी की है। इसमें मॉस्क और दो गज की दूरी का पालन करने पर जोर दिया जा रहा है। इसके अलावा शरीर की इम्यूनिटी पावर बढ़ाने क लिए जरूरी घरेलू नुस्खे अपनाने की सलाह दी जा रही है। सरकार की यह कोशिश कामयाब होती नजर आ रही है। जिले में कोरोना के मरीज अब कम मिल रहे हैं। रोजाना एक हजार से ज्यादा लोगों की जांच हो रही है। पिछले पांच दिन की जांच रिपोर्ट में 101 मरीज मिले हैं, जबकि सितंबर माह के शुरू के पांच दिन में ही 427 मरीज मिले थे। इसमें पहले ही दिन 86 और पांचवें दिन 129 लोग कोरोना संक्रमित मिले थे। मुख्य चिकित्स अधिकारी डॉ. सुबोध कुमार शर्मा का मानना है कि लोग कोरोना वायरस के खतरे को लेकर जागरूक हो गए हैं। वे बीमारी से बचने के लिए सभी उपाय कर रहे हैं। इसमें मॉस्क सबसे अहम है। इसके अलावा शरीर की इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए सुबह-शाम काढ़ा पीना जरूरी है। इसके अलावा गर्म पानी, पौष्टिक आहार, मौसमी फल लेना चाहिए। कोल्ड ड्रिक, आइसक्रीम और जंक फूड का सेवन न करें। इससे शरीर की इम्यूनिटी पावर कमजोर होती है। उन्होंने बताया कि लोगों की जागरूकता का ही असर है कि अब मरीज कम मिल रहे हैं और रिकवरी दर बढ़ रही है। वर्तमान में जिले में 224 ही सक्रिय मरीज रह गए हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.