रामपुर में समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खां के समधी का होटल सील

आरडीए ने कल आजम खां के समधी रिजवान मोहम्मद खां का होटल प्लाजा सील कर दिया है। आरोप है कि उन्होंने नक्शे के विपरीत होटल का निर्माण कराया था।