Move to Jagran APP

स्थापना दिवस पर वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सुना प्रधानमंत्री का संबोधन

रामपुर भारतीय जनता पार्टी के 40वें स्थापना दिवस पर मंगलवार को जिला कार्यालय पर कार्यक्रम हुआ।

By JagranEdited By: Published: Tue, 06 Apr 2021 10:58 PM (IST)Updated: Tue, 06 Apr 2021 10:58 PM (IST)
स्थापना दिवस पर वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सुना प्रधानमंत्री का संबोधन

रामपुर : भारतीय जनता पार्टी के 40वें स्थापना दिवस पर मंगलवार को जिला कार्यालय पर कार्यक्रम हुआ। इसमें वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन कार्यकर्ताओं ने सुना। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पांच तरह के आग्रह किए। कहा कि पार्टी कार्यकर्ता राशन बांटने के अभियान में सहयोग करें। पांच-सात लोगों को फेस कवर बनवाएं, फ्रंट लाइन में खड़े लोगों के लिए धन्यवाद अभियान चलाएं। कम से कम 40 लोगों के मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करवाएं। पांचवीं और अंतिम अपील में उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वह पीएम केयर्स फंड में खुद भी सहयोग करें और 40 दूसरे लोगों से भी सहयोग करवाएं।

loksabha election banner

कार्यक्रम के अंत में रामपुर के जिला प्रभारी राजीव सिसोदिया ने कार्यकर्ताओं को भाजपा के स्थापना दिवस की बधाई दी। इसके साथ ही इस अवसर पर सभी कार्यालयों और कार्यकर्ताओं से घरों पर पार्टी का नया झंडा फहराने को कहा। इस दौरान उन्होंने कोरोना काल के चलते शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करने की सभी से अपील की। कार्यक्रम का संचालन आइटी जिला संयोजक पीयूष प्रकाश सक्सेना ने किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अभय गुप्ता, अशोक विश्नोई, महासिंह राजपूत, जगपाल यादव, प्रमोद आहूजा, कमल सक्सेना अनुज सक्सेना, मोहन लोधी आदि मौजूद रहे। भाजपा सबको साथ लेकर चलने वाली पार्टी

भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष नीलम गुप्ता ने भाजपा के स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि भाजपा सबको साथ लेकर चलने वाली पार्टी है। कोई वर्ग हो चाहें कोई संप्रदाय या फिर युवा, किसान, महिलाएं हों सभी को बिना भेदभाव के सभी योजनाओं का लाभ भाजपा सरकार में दिया जा रहा है। कहा हमारा संकल्प है कि जल संचयन में अपना पूर्ण सहयोग करें। इसके साथ प्लास्टिक के उपयोग को कम कर पर्यावरण के संतुलन में अपनी सहभागिता अवश्य दें। वर्तमान समय में कोविड-19 के नियमों का पालन करके कोरोना महामारी को दूर करने में अपना पूर्ण सहयोग दें। मास्क अवश्य लगाएं, सुरक्षित रहें। भाजपा प्रत्याशी को जिताएं

प्रांतीय पार्षद जागेश्वर दयाल दीक्षित ने भाजपा के स्थापना दिवस पर क्षेत्र के विभिन्न गांव में भ्रमण किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं और समर्थकों के घरों पर भाजपा का झंडा लगाकर स्थापना दिवस की बधाई दी। इस दौरान योगी सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया और भाजपा प्रत्याशी को जिताने की अपील की। इस दौरान उन्होंने जिला पंचायत के वार्ड 20 क्षेत्र के ग्राम फैजुल्लानगर, मडैया उदयराज, कल्यानपुर पटटी, हाजीनगर, नसरत नगर, डुडइई, शहजादनगर का भ्रमण किया। इस मौके पर राजू, कमल लोधी, मुकेश दिवाकर, राजीव जाटव, शेर सिंह, पप्पू, धूप सिंह लोधी, हरकेश जाटव, ओमप्रकाश, मुकेश कुमार, ब्रजेश, तोतेराम, महिपाल, पप्पू यादव, विकास दीक्षित, राजू शर्मा, जावेद, प्रभात अग्रवाल आदि मौजूद रहे। पूर्व मंत्री ने कार्यालय पर लगाया भाजपा का झंडा

पूर्व मंत्री शिव बहादुर सक्सेना ने भाजपा के स्थापना दिवस के अवसर पर अपने पुत्र भाजपा नेता आकाश सक्सेना के साथ अपने कार्यालय पर भाजपा का झंडा लगाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्वशक्ति बनने की और अग्रसर है। भारत ने ऐसा प्रधानमंत्री भी पहली बार देखा है, जो किसी परिवारवादी सोच के साथ योजनाएं नहीं बनाता है। प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री विद्युतीकरण योजना, आयुष्मान योजना, प्रधानमंत्री सड़क योजना, जनधन योजना, प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना आदि भारत के अंतिम छोर के व्यक्ति को ध्यान में रखकर बनाई गई हैं। आकाश सक्सेना हनी ने कहा कि राष्ट्र सेवा और समर्पण के 41 वर्ष

भाजपा को विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बनाने में कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान रहा। उन्होंने सभी को स्थापना दिवस की बधाई दी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.